बिहार

bihar

BJP अध्यक्ष का मुकेश सहनी को झटका, जब CM योगी UP में नहीं लगा सकते प्रतिमा तो इन्हें कैसे मिलती इजाजत

By

Published : Jul 26, 2021, 2:30 PM IST

बिहार भाजपा (BJP) के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल (Sanjay Jaiswal) ने वीआईपी अध्यक्ष मुकेश सहनी (Mukesh Sahni) को यूपी में एयरपोर्ट से वापस लौटाये जाने पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

बीजेपी अध्यक्ष संजय जायसवाल का मुकेश सहनी को जवाब
बीजेपी अध्यक्ष संजय जायसवाल का मुकेश सहनी को जवाब

पटना: बिहार सरकार में मंत्री और वीआईपी पार्टी के अध्यक्ष मुकेश सहनी (Mukesh Sahni) को यूपी में एयरपोर्ट से वापस लौटाये जाने पर बिहार की सियासत गर्म हो गई है. पहले पूर्व सीएम व हम प्रमुख जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) ने यूपी सरकार के रवैये पर नाराजगी जतायी थी. वहीं बिहार बीजेपी अध्यक्ष संजय जायसवाल (Sanjay Jaiswal) ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का समर्थन करते हुए मुकेश सहनी को झटका दिया है.

इसे भी पढ़ें : नीतीश के मंत्री के साथ योगी का 'खेल': जाना था काशी पहुंच गए कोलकाता, समझ गए ना...

इस पूरे मामले पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा जब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ही किसी भी विद्वान की प्रतिमा प्रदेश में नहीं लगा सकते तो फिर दूसरा आदमी मूर्ति कैसे लगा सकता है.

'उत्तर प्रदेश में प्रतिमा लगाने पर हाईकोर्ट ने रोक लगा रखी है. यही कारण है कि मुकेश शाहनी को वहां फूलन देवी की प्रतिमा नहीं लगाने दी गई. यूपी सरकार ने इसे लेकर कई बार हाईकोर्ट से निवेदन भी किया है.':- संजय जायसवालस, बिहार बीजेपी अध्यक्ष

देखें वीडियो

वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) की अध्यक्षता में एनडीए विधायक दल की बैठक में एनडीए में फूट दिखाई पड़ी. वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी ने बैठक का बहिष्कार किया है. इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि शाम 4.30 बजे प्रेस कॉफ्रेंस कर अपनी बात रखेंगे. वीआईपी प्रमुख व बिहार सरकार में मंत्री मुकेश साहनी (Mukesh Sahni) ने कहा कि एनडीए में हमारी सुनी नहीं जाती है. कयास लगाये जा रहे हैं कि जिस प्रकार से यूपी में वीआईपी को झटका लगा है, उससे मुकेश सहनी ने यह फैसला लिया है.

बता दें कि बिहार सरकार के मंत्री और वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी (Mukesh Sahni) को यूपी के वाराणसी एयरपोर्ट (Varanasi Airport) पर रविवार को रोक दिया गया. उन्हें टर्मिनल से बाहर तक नहीं निकलने दिया गया. पुलिस ने उन्हें आगमन क्षेत्र में ही रोककर दूसरे विमान से कोलकाता भेज दिया गया था.

ये भी पढ़ें : जानिए क्यों..? कभी कुख्यात डाकू रही फूलन देवी की प्रतिमा बना रहे हैं बिहार सरकार के मंत्री मुकेश सहनी

दरअसल, मुकेश सहनी यूपी के उन्नाव जिले में फूलन देवी की प्रतिमा लगाने को लेकर एक कार्यक्रम करने वाले थे. लेकिन इससे पहले ऐन वक्त पर प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए मूर्ति को जब्त कर लिया. जानकारी के मुताबिक एक विद्यालय में फूलन देवी की पुण्यतिथि पर 20 फीट ऊंची मूर्ति लगाई जानी थी. इसी को लेकर वीआईपी चीफ बदलीपुरवा गांव पहुंचने वाले थे. लेकिन अनुमति नहीं मिलने के कारण उनके कार्यक्रम को रद्द कर उन्हें कोलकता भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details