बिहार

bihar

पप्पू यादव के खौफ से बिहार आना चाहते हैं तेजस्वी, किससे पूछकर गए थे दिल्ली: BJP

By

Published : May 19, 2021, 4:26 PM IST

बीजेपी प्रवक्ता निखिल आनंद ने तेजस्वी यादव पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव पप्पू यादव के खौफ से बिहार आना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि मैं तेजस्वी जी से पूछना चाहता हूं कि दिल्ली किससे पूछकर गए थे कि अब बिहार आने का परमिशन मांग रहे हैं.

Nikhil Anand
Nikhil Anand

पटना:कोरोना संकट के बीच बिहार में नेताओं के गायब रहने के मामले को लेकर आरोपों की राजनीति जारी है. एक तरफ जहां विपक्ष के लोग सरकार पर आरोपों की झड़ी लगा रहे हैं तो दूसरी तरफ एनडीए नेता जवाब में नेता प्रतिपक्ष से सवाल पूछ रहे हैं. कोरोना संक्रमितों की मदद के लिए आरजेडी ने कोविड केयर सेंटर और सामुदायिक किचन खोला है.

तेजस्वी ने सीएम नीतीश से मांगी इजाजत
कहा जा रहा है कि इसके लिए तेजस्वी यादव ने मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार को एक पत्र लिखा है. इसमें उन्होंने सरकार से अस्पतालों के अन्दर जाकर मरीजों और उनके परिजनों से मिलने और उन्हें राहत पहुंचाने को लेकर अनुमति मांगी है. इसके साथ ही आरजेडी नेता ने कोविड केयर सेंटर खोलने और सामुदायिक किचन आदि चलाने की भी इजाजत सीएम से मांगी है.

निखिल आनंद, बीजेपी प्रवक्ता

'किसने कहा था दिल्ली जाने'
इधर, बीजेपी ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्‍वी यादव के इस मामले को प्रोपोगंडा बताया है. भाजपा नेता निखिल आनंद ने कहा है कि तेजस्वी जी बिहार की जनता के लिए नहीं, बल्कि पप्पू यादव के खौफ से बिहार आना चाहते हैं. याद होगा जब पप्पू यादव इनसे राजनीतिक समर्थन मांग रहे थे, तो राजद परिवार के लोगों ने उनकी ऐसी-तैसी कर दी थी. उन्होंने कहा कि मैं तेजस्वी जी से पूछना चाहता हूं कि दिल्ली किससे पूछकर गए थे कि अब बिहार आने का परमिशन मांग रहे हैं.

ये भी पढ़ें:बक्सर में मिली लाशों के आंकड़ों पर फंसी बिहार सरकार, रात भर जागकर अधिकारी कर रहे हिसाब-किताब

'तेजस्वी यादव कांग्रेस की टूलकीट प्रोपोगंडा कंपनी के सक्रीय सदस्य बन गए हैं. राहुल गांधी ने दुनियाभर में पीएम नरेंद्र मोदी को बदनाम करने की कोशिश की है. वहीं, तेजस्वी यादव देशभर में बिहार की एनडीए सरकार को बदनाम करने में लगे हैं. अब जब बिहार में कोविड को लेकर सारे इंतजाम दुरुस्त हैं. तो तेजस्वी जी अपने विधायकों को क्षेत्र में भेजने की नौटंकी कर रहे हैं और खुद बिहार आने का परमिशन मांग रहे हैं': निखिल आनंद, बीजेपी प्रवक्ता

ABOUT THE AUTHOR

...view details