बिहार

bihar

Tejashwi attacks JP Nadda : 'बीजेपी खुद समाप्त हो रही.. ना जनता ना क्षेत्रीय दल', जेडी नड्डा के बयान पर बोले तेजस्वी

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 7, 2023, 2:27 PM IST

Updated : Oct 7, 2023, 3:01 PM IST

भाजपा नेता जेपी नड्डा का बयान 'क्षेत्रिय पार्टियों का सफाया निश्चित है', इसपर डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (JP Nadda tejashwi yadav) ने पलटवार किया है. उन्होंने साफ-साफ कहा कि 'भाजपा खुद खत्म हो जाएगी'. पढ़ें पूरी खबर...

तेजस्वी यादव
तेजस्वी यादव

पटनाःभाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के बयान पर तेजस्वी यादव ने पलटवार किया है. उन्होंने साफ लहजे में कहा कि 'भाजपा खुद खत्म हो जाएगी'. तेजस्वी ने कहा कि 'भाजपा के साथ कौन हैं? जितने भी क्षेत्रिय पार्टी थे, सभी अलग हो गए हैं. इसलिए इस तरह का बयान दे रहे हैं.' जेपी नड्डा के बयान के बाद से बिहार के नेता लगातार पलटवार कर रहे हैं.

यह भी पढ़ेंःJP Nadda attack INDIA Alliance : 'क्षेत्रीय पार्टियां का समाप्त होना निश्चित'.. बोले जेपी नड्डा- 'पहले ये बनती हैं क्षेत्रीय पार्टियां, फिर पारिवारिक..'

"ऐसा प्रतीत हो रहा है कि वे (भाजपा) खुद ही समाप्त हो रहे हैं. जितने भी क्षेत्रीय दल थे वे सब इनसे बिछड़ गए. तमिलनाडू में दक्षिण भारत का इनका सबसे बड़ा गठबंधन टूट गया, इन्हें छोड़ दिया. इनके साथ कौन हैं? ना देश की जनता है ना क्षेत्रीय दल हैं ना कोई है."-तेजस्वी यादव, डिप्टी सीएम, बिहार

क्या बोले थे जेपी नड्डा? दरअसल, गुरुवार को भाजपा के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पटना में पार्टी के संरक्षक कैलाशपति मिश्र के जन्मशताब्दी समारोह को संबोधित करने के लिए पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने कहा था कि क्षेत्रिय पार्टियों का सफाया निश्चित है. इसी के बाद से बिहार में सियासी बयानबाजी तेज हो गई है. तेजस्वी यादव से जब इस बारे में राय जाना गया तो उन्होंने तीखे लहजे में कहा कि 'ये खुद समाप्त हो रहे हैं'.

'प्रियंका के बयान का स्वागत':इधर, बिहार में जातिगत जनगणना की सफलता के बाद प्रियंका गांधी ने ऐलान किया है कि 'छतिसगढ़ में एक बार फिर कांग्रेस की सरकार बनती है तो राज्य में जातिगत जनगणना कराएंगे'. प्रियंका के इस बयान का तेजस्वी यादव ने स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि यह देश के लिए बहुत जरूरी है. आज कई राज्यों में जातिगत जनगणना की मांग उठ रही है. उन्होंने विरोधियों से अपील की है कि प्रधानमंत्री से बात कर देश में जातिगत जनगणना कराना चाहिए.

"जातिगत जनगणना तो हर जगह होनी चाहिए. कई राज्यों में इसकी मांग उठी है. ये काम मानवता के लिए हुआ है. सही साइंटिफिक डाटा सरकार के पास होना चाहिए ताकि उस हिसाब से योजना बनाएं. जो लोग आपत्ति दर्ज कर रहे हैं, वे प्रधानमंत्री से बोलकर देश में जातिगत जनगणना कराएं. पता होना जरूरी है कि देश की आबादी किस स्थिति में है. प्रियंका जी ने जो कहा है, उसका हमलोग स्वागत करते हैं."-तेजस्वी यादव, डिप्टी सीएम, बिहार

Last Updated :Oct 7, 2023, 3:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details