बिहार

bihar

जेपी नड्डा बोले- '2024 में नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में फिर बनाएंगे सरकार'

By

Published : Dec 21, 2022, 10:45 PM IST

पटना में बीजेपी के दो दिवसीय विस्तारक प्रशिक्षण वर्ग की शुरुआत हुई. वर्चुअल रूप कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि 2024 में नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में एक बार फिर बीजेपी सरकार बनाएगी. पढ़ें पूरी खबर

BJP Meeting
BJP Meeting

पटना: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) लोकसभा प्रवास योजना के तहत दो दिवसीय विस्तारक प्रशिक्षण वर्ग की बुधवार को यहां शुरूआत हुई. इस प्रशिक्षण वर्ग का उद्घाटन वर्चुअल रूप से बीजेपी के अध्यक्ष जे पी नड्डा (BJP President JP Nadda) ने किया. इस उद्घाटन कार्यक्रम को वर्चुअल रूप से संबोधित करते हुए भाजपा के अध्यक्ष जे पी नड्डा ने दावा करते हुए कहा कि अगले लोकसभा चुनाव में भी नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी एक बार फिर पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी.

ये भी पढ़ें - BJP Mission 2024: जेपी नड्डा ने कार्यकर्ताओं को दिया 'गुरु मंत्र', बिहार में पार्टी को मजबूत पकड़ बनानी है

'BJP पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी' : प्रशिक्षण वर्ग को संबोधित करते हुए नड्डा ने कहा कि नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हमारा देश सर्वांगींण प्रगति कर रहा है. प्रधानमंत्री आवास योजना में अब तक 2.7 करोड़ आवास गरीबों को दिया गया. जनधन योजना में 46.20 करोड़ बैंक खाते गरीब पिछड़ों का खोला गया. उन्होंने केंद्रीय योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि आयुष्मान योजना में 11 करोड़ परिवार को पांच लाख की स्वास्थ्य सुविधा दी गई, जिससे 50 करोड़ लोगों को हेल्थ कवरेज की सुविधा उपलब्ध हो पायेगा.

''प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सरकार में आम नागरिकों के जीवन स्तर को बेहतर बनाने के लिए जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से लगातार प्रयास किये जा रहे हैं. आज गरीब भी हवाई जहाज की यात्रा कर रहे हैं, उड़ान योजना के तहत देश के कई हिस्सों में नये-नये हवाई अड्डे खोले गये. आज हमारा देश नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में विश्वगुरु बनने की ओर अग्रसर है. आज सम्पूर्ण विश्व हमारे प्रधानमंत्री को एक वैश्विक नेता के रूप में देख रहा है.'' - जेपी नड्डा, अध्यक्ष, बीजेपी

'पार्टी के कार्यकर्ता बनकर काम करें' : देश के विभिन्न राज्यों से आये 92 लोकसभा विस्तारक को अपने संबोधन में राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा ने कहा कि हम सब एक ऐसी यात्रा में निकल पड़े हैं जिसका लक्ष्य भारत को परम वैभव दिलाना है. यह यात्रा निरंतर चलने वाली है. उन्होंने कहा कि आप सब पार्टी के कार्यकर्ता बनकर काम करें, किसी व्यक्ति के कार्यकर्ता न बनें.

2024 के लिए पार्टी ने तैयार किया खास प्लान : बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बीजेपी ने कमजोर सीटों की संख्या को बढ़ाकर 144 से बढ़ाकर 160 कर दिया है. इन सीटों पर पार्टी लोकसभा संपर्क योजना के तहत काम करेगी पार्टी. ऐसे में पार्टी ने इसकी तैयारी अभी से शुरू कर दी है. बुधवार 21 दिसंबर से 2 दिनों तक पटना में बीजेपी के विस्तार का प्रशिक्षण शिविर शुरू किया गया है.

इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंशल, बिहार बीजेपी के प्रभारी विनोद ताबड़े, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल, सह प्रभारी हरीश द्विवेदी, राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा, विधान सभा नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा, विधान परिषद नेता प्रतिपक्ष सम्राट चौधरी, क्षेत्रीय संगठन संगठन महामंत्री नागेन्द्र एवं बिहार बीजेपी के संगठन महामंत्री भीखू भाई दलसानिया भी उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details