बिहार

bihar

बिहटा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 30 बालू ट्रैक्टर जब्त.. 12 लाख का जुर्माने वसूला

By

Published : Nov 8, 2022, 8:21 AM IST

पटना में बालू ओवरलोडिंग (Sand overloading in Patna) को लेकर बिहटा पुलिस की बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है. ओवरलोडिंग मामले में विशेष अभियान के तहत 30 बालू ट्रैक्टर को जब्त करने के साथ जिला खनन विभाग ने 12 लाख जुर्माना लगाया है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

बिहटा पुलिस की बड़ी कारवाई
बिहटा पुलिस की बड़ी कारवाई

पटना:बिहार में बालू ओवरलोडिंग(Sand Overloading in Bihar) को लेकर लगातार कार्रवाई जा रही है. इस कार्रवाई में पुलिस प्रशासन और जिला खनन विभाग के अधिकारी लगातार विशेष अभियान के तहत काम कर रहे है. इसी कड़ी में बिहटा पुलिस ने बालू ओवरलोडिंग मामले (Sand overloading in Bihta) में बड़ी कार्रवाई की है. विशेष अभियान के तहत जांच के दौरान खुद बिहटा थानाअध्यक्ष रंजीत कुमार ने विभिन्न जगहों से 30 बालू लदे ट्रैक्टर को जब्त किया है. जिसके उपर जिला खनन विभाग ने लाखों का जुर्माना लगाया है.

पढ़ें-पटना के बिहटा में बालू घाट पर छापा, 20 पोकलेन मशीन जब्त


बालू ओवरलोड से सड़कों पर जाम: बता दें कि खासतौर पर बिहटा क्षेत्र में बालू ओवरलोड के कारण आए दिन सड़कों पर जाम की स्थिति देखने को मिल रही थी. जिसके बाद वरीय अधिकारी ने इसको लेकर स्थानीय थानाध्यक्ष को आदेश दिया. पुलिस ने कार्रवाई शुरू की जिससे बालू माफियाओं के बीच हड़कंप मच गया. जहां पहले दिन पुलिस ने बालू ओवरलोड करके जा रहे कई ट्रैक्टर को सड़क से जब्त कर लिया है. हालांकि बालू ओवरलोड को लेकर ट्रक एसोसिएशन के तरफ से प्रदेश के जिलों में बैठक की गई जिसके बाद ट्रक मालिक अब अंडरलोड बालू लेकर सड़कों पर चल रहे हैं.



लगाया गया 12 लाख जुर्माना:वहीं इस मामले में बिहटा थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि वरीय अधिकारी के निर्देश पर बालू ओवरलोडिंग को लेकर सड़कों पर विशेष अभियान चलाया गया. जांच के दौरान अलग-अलग जगहों से 30 बालू लदे ट्रैक्टर को जप्त किया गया है. जिसके ऊपर जिला खनन विभाग ने लगभग 12 लाख जुर्माना लगाया है. साथ ही थानाअध्यक्ष ने कहा कि इस तरह का अभियान आगे भी क्षेत्र में जारी रहेगा. जो भी ट्रैक्टर बालू ओवरलोड लेकर चलेगा उस पर कार्रवाई आगे भी की जाएगी.

"वरीय अधिकारी के निर्देश पर बालू ओवरलोडिंग को लेकर सड़कों पर विशेष अभियान चलाया गया. जांच के दौरान अलग-अलग जगहों से 30 बालू लदे ट्रैक्टर को जप्त किया गया है. जिसके ऊपर जिला खनन विभाग ने लगभग 12 लाख जुर्माना लगाया है."-रंजीत कुमार, बिहटा थानाध्यक्ष

पढ़ें-बिहार के पटना में बालू उठाव को लेकर दनादन फायरिंग, 4 की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details