बिहार

bihar

Bihar Weather Update : बिहार में लगातार चढ़ रहा पारा, तापमान पहुंचा 40 के पार

By

Published : Mar 24, 2022, 6:49 AM IST

बिहार में गर्मी के मौसम (Summer Season In Bihar) ने लोगों की परेशानी बढ़ानी शुरू कर दी है. मार्च महीने में ही जिस तरह से मई जैसी गर्मी पड़ रही है, उससे पिछले 24 सालों का रिकॉर्ड इस साल मार्च महीने में टूट गया है. गर्मी को देखते हुए पानी, बिजली, नदियों और नल की व्यवस्था ठीक की जा रही है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

bihar weather update
bihar weather update

पटनाःप्रदेश में अभी गर्मी से निजात मिलने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं. तापमान (Bihar Weather Update) लगातार बढ़ रहा है. मौसम विज्ञान केंद्र पटना ने जानकारी दी है कि आने वाले 24 घंटों के दौरान प्रदेश का मौसम शुष्क और आसमान मुख्य रूप से साफ बना रहा. बिहार में पड़ रही भीषण गर्मी के कारण लोगों की परेशानियां बढ़ने लगीं है.

पढ़ें -Bihar Weather Update: चिलचिलाती धूप ने बिहार में बढ़ाई गर्मी, कई सालों का टूटेगा रिकॉर्ड

बांका में सर्वाधिक तापमान 40.4 डिग्री सेल्सियसःप्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 40.4 डिग्री सेल्सियस बांका में दर्ज किया गया. वहीं सबसे कम न्यूनतम तापमान औरंगाबाद में 17.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. औरंगाबाद के बाद पटना में सर्वाधिक अधिकतम तापमान दर्ज किया गया. यहां अधिकतम तापमान 39.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. प्रदेश का औसत अधिकतम तापमान 37 से 39 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा वही औसत न्यूनतम तापमान 20 से 22 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा.

तापमान में कोई विशेष बदलाव नहींःमौसम विज्ञान केंद्र पटना के वैज्ञानिकों ने जानकारी दी कि बुधवार के प्राप्त संख्यात्मक मॉडल एवं मौसमी तस्वीर से मालूम होता है कि प्रदेश भर में सतह से 1.5 किलोमीटर ऊपर तक पछुआ हवा का प्रवाह बना हुआ है. जिस की गति 5 किलोमीटर से 7 किलोमीटर प्रति घंटे की है. इसके परिणाम स्वरूप प्रदेश का मौसम अगले 4 से 5 दिनों तक शुष्क और आसमान साफ रहेगा. मौसम में अभी कोई उल्लेखनीय बदलाव के आसार नहीं है. आने वाले दो दिनों तक प्रदेश के अधिकतम तापमान में कोई विशेष बदलाव होने की उम्मीद नहीं है.

स्‍कूल के समय में हो सकता है बदलाव:वहीं, बढ़ती गर्मी को देखते हुए शिक्षा विभाग को विद्यालय सुबह की पाली में संचालित करने का निर्देश दिया गया है. साथ ही लू चलने पर गर्मी की छुट्टी समय से पहले करने और स्कूलों में ओआरएस की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है. समाज कल्याण विभाग के अंतर्गत आंगनवाड़ी केंद्रों पर पेयजल की व्यवस्था करने, नवजात शिशु, बच्चों और महिलाओं के लिए विशेष चिकित्सकीय व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है. वहीं पशुपालन विभाग को सरकारी ट्यूबवेल या अन्य स्थानों पर गड्ढा खोदकर पशुओं के लिए पानी का इंतजाम करने को कहा गया है. आपदा प्रबंधन विभाग ने ग्रामीण विकास विभाग को मनरेगा अंतर्गत तालाब, आहर, नदी की खुदाई में तेजी लाने का निर्देश दिया है.

पढ़ें -मार्च में ही बिहार में तापमान हुआ 41 डिग्री पार, अभी और चढ़ेगा पारा

गर्मी को देखते हुए बिजली विभाग को भी निर्देश : बढ़ती गर्मी के कारण ऊर्जा विभाग को बिजली के ढीली तारों को दुरुस्त करने और निबंध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया है. पर्यावरण विभाग को जानवरों के पिंजरे को ठंडा रखने का इंतजाम करने को कहा गया है. पर्यटन स्थलों पर पेयजल की व्यवस्था रखने का निर्देश दिया गया है. इसके अलावा सूचना एवं जनसंपर्क विभाग को लू से बचाव के उपाय से संबंधित विज्ञापन का प्रचार प्रसार सैनिक माध्यमों से करने का निर्देश दिया गया है. वहीं, दिन के 11:00 से 3 बजे तक वाहनों को नियंत्रित किया जाएगा.

24 सालों का टूटा रिकॉर्ड:आपको बता दें कि मार्च महीने में ही जिस तरह से मई महीने की तरह गर्मी पड़ रही है, कहीं ना कहीं 24 सालों का रिकॉर्ड इस साल मार्च महीने में टूटा है. जिस वजह से मई में काफी गर्मी लू चलने की संभावना जताई जा रही है. श्रम संसाधन विभाग को मजदूरों की कार्य अवधि में बदलाव, कार्यस्थल पर पेयजल और मजदूरों के लिए जागरूकता कैंप लगाने का निर्देश दिया गया है. वहीं परिवहन विभाग को वाहनों का परिचालन कम करने का निर्देश दिया गया है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details