बिहार

bihar

Bihar Weather Update: बिहार में अगले 5 दिनों तक गर्मी से राहत नहीं, जून में बारिश की संभावना भी कम

By

Published : Jun 2, 2023, 11:23 AM IST

बिहार में गर्मी का कहर जारी है. पटना में भी सूरज आफत बरसा रहा है. ऐसे में अभी राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. मौसम विभाग ने पारा 2 से 3 डिग्री सेल्सियस और बढ़ने की संभावना जताई है. IMD पटना की मानें तो दोपहर में अगर जरूरी न हो तो बाहर न निकलें. यदि निकलते भी हैं तो एहतियात बरतना होगा.

Etv Bharat
Etv Bharat

पटना :बिहार में इन दिनों चिलचिलाती गर्मी का असर दिख रहा है. दिन के समय लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है. इसी बीच मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी किया है कि अभी बिहार में अगले 5 दिनों तक गर्मी से राहत मिलने की संभावना नहीं है. मौसम विभाग की मानें तो अगले 4 दिनों में अधिकतम तापमान में दो से 3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी भी दर्ज की जा सकती है. प्रदेश में अगले 5 दिनों तक बारिश की कोई संभावना नहीं बन रही है. अधिकतर जिलों में चिलचिलाती गर्मी के साथ लू की लहर चलने का भी पूर्वानुमान है.

ये भी पढ़ें- Bhagalpur Weather Update: भागलपुर में 18 दिन बाद पारा पहुंचा 40 के पार, उमस भरी गर्मी से राहत की उम्मीद नहीं

सूरज का सितम जारी: मौसम विज्ञान केंद्र पटना की माने तो बीते 24 घंटे में प्रदेश में खगड़िया में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 42.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके साथ ही खगड़िया अररिया पूर्णिया भागलपुर मोतिहारी और कटिहार जैसे जिले में हीटवेव की स्थिति बनी रही. वहीं, पटना में अधिकतम तापमान 40.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया और प्रदेश के दो तीन जिलों को छोड़कर अधिकांश जिलों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना रहा. मौसम विभाग की माने तो वर्तमान मौसमी विश्लेषण के अनुसार एक चक्रवातीय परिसंचरण का क्षेत्र दक्षिण पश्चिम राजस्थान एवं आसपास औसत समुद्र तल से 1.5 किलोमीटर ऊपर तक बना हुआ है. इसके प्रभाव से शुक्रवार को प्रदेश के अधिकांश जिलों में हीटवेव का असर देखने को मिलेगा.

अधिकांश हिस्सों में तापमान सामान्य से अधिक: मौसम विज्ञान केंद्र पटना के मुताबिक जून के महीने में प्रदेश में सामान्य से तुलना में बारिश काफी कम रहने की संभावना है. वहीं, राज्य के अधिकांश हिस्सों में जून के महीने में अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक रहने की भी संभावना है. न्यूनतम तापमान भी सामान्य से अधिक रहने का पूर्वानुमान है. चिलचिलाती गर्मी को देखते हुए मौसम विभाग ने लोगों से हीटवेव से बचने की अपील की है.

मौसम विभाग की अपील: मौसम विभाग ने बच्चों और बुजुर्गों को धूप में बाहर ना निकलने की अपील की है. आम लोगों से अपील की है कि यदि धूप में बाहर निकले तो टोपी, तौलिया अथवा छाता से अपने सिर को ढंक कर रखें. अपने साथ पानी की बोतल अवश्य रखें. बेवजह धूप में बाहर निकलने से परहेज करें. घर के जरूरी कार्य को या तो सुबह में करने की कोशिश करें या तो आज शाम 5:00 बजे के बाद करने की कोशिश करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details