बिहार

bihar

Heat Wave In Bihar: 43.3 डिग्री सेल्सियस के साथ गुरुवार को सबसे गर्म रहा पटना, आज कई जिलों में बारिश के आसार

By

Published : Apr 21, 2023, 10:40 AM IST

बिहार का ज्यादातर जिला इन दिनों प्रचंड गर्मी की चपेट में है, गर्म हवा और धूप की तपिश से लोग काफी परेशान हैं, घर से निकलना मुश्किल हो गया है. बीते 24 घंटे में 43.3 डिग्री सेल्सियस के साथ पटना और शेखपुरा सबसे गर्म जिला रहा. आज भी कई जिलों में गर्मी का असर देखने को मिलेगा, हालांकि 10 जिलों में हल्की बारिश होने का पूर्वानुमान भी है.

Heat Wave In Bihar
Heat Wave In Bihar

पटनाःलगातार छठे दिन गुरुवार को भी राजधानी पटना में हीटवेव का असर बना रहा और पटना समेत प्रदेश के 2 दर्जन से अधिक जिलों में हीटवेव का असर दिखा. बीते 24 घंटे में 43.3 डिग्री सेल्सियस के साथ पटना और शेखपुरा सबसे गर्म जिला रहा. मोतिहारी, बांका जैसे जिलों में सीवियर हीटवेव का भी असर दिखा. मौसम विभाग के मुताबिक शुक्रवार को भी प्रदेश के कई जिलों में हीट वेव का असर देखने को मिलेगा लेकिन लगभग 10 जिलों में हल्की बारिश होने का भी पूर्वानुमान है. इस कारण शनिवार से प्रदेश के तापमान में थोड़ी कमी आएगी. जिससे लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिल सकती है.

ये भी पढ़ेंःHeat Wave In Bihar : बिहार में रिकॉर्ड तोड़ गर्मी.. पारा 44 के पार.. जानिए इससे पहले कब पड़ी थी इतनी गर्मी

पटना में शुक्रवार को हीटवेव की चेतावनीः मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार प्रदेश में पछुआ एवं उत्तर पछुआ हवा का प्रवाह समुद्र तल से 5.8 किलोमीटर ऊपर बना हुआ है. सतह परर हवा की गति 10 से 20 किलोमीटर प्रति घंटे की है और झोंकों के साथ यह 30 किलोमीटर प्रति घंटे हो जाती है. अगले 48 घंटे के दौरान प्रदेश के अधिकतम तापमान में कोई अधिक परिवर्तन होने के आसार नहीं है लेकिन उसके बाद अगले 3 दिनों तक 2 से 4 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान में कमी देखी जा सकती है. मौसम विज्ञान केंद्र पटना की माने तो पटना में शुक्रवार को एक बार फिर से हीटवेव की चेतावनी है. विभाग ने लोगों से अपील की है कि दोपहर 12:00 से 4:00 के बीच अगर जरूरी ना हो तो घर से बाहर ना निकले.

चिकित्सक की मानें ये सलाहः पटना के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ मनोज कुमार सिन्हा ने बताया कि अप्रैल के महीने में हीटवेव का असर अधिक देखने को मिल रहा है और ऐसे में लोगों को जरूरी है कि दिन के समय बेवजह घर से बाहर ना निकले. 12:00 से 4:00 के बीच बच्चे और बुजुर्गों को घर से बाहर ना निकलने दें क्योंकि इन पर हीटवेव का असर अधिक होता है. घर से जब भी बाहर निकले तो खाली पेट ना निकले और भरपूर पानी पीकर निकले साथ ही अपने साथ पानी का बोतल रखें. धूप में लंबी दूरी की यात्रा ना करें और रुक रुक कर छांव का शरण ले और पानी पीते रहे. शरीर को हाइड्रेट रखने के लिए ओआरएस का घोल पी सकते हैं इसके अलावा मधुमेह और उच्च रक्तचाप से पीड़ित लोग नारियल पानी का सेवन करें ताकि शरीर में इलेक्ट्रोलाइट बना रहे. सीजनल रसदार फलों का सेवन करें और धूप में जब बाहर निकले तो सर को टोपी या गमछा से ढक कर रखें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details