बिहार

bihar

छठ पर्व तक सभी जिलों में 500 और एंबुलेंस उपलब्ध कराएगा बिहार राज्य परिवहन विभाग

By

Published : Oct 6, 2021, 11:03 PM IST

बिहार सरकार की परिवहन विभाग मंत्री शीला कुमारी (Shila Kumari) ने बुधवार को विश्वेशरैया भवन स्थित सभागार से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जिलों के पदाधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने कई अहम निर्देश भी जारी किया. पढ़ें पूरी खबर...

छठ पर्व तक जिलों में 500 और एंबुलेंस उपलब्ध कराएगा बिहार राज्य परिवहन विभाग
छठ पर्व तक जिलों में 500 और एंबुलेंस उपलब्ध कराएगा बिहार राज्य परिवहन विभाग

पटना:परिवहन विभाग की मंत्री शीला कुमारी (Minister Shila Kumari) ने पटना के विश्वेशरैया भवन स्थित सभागार से बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जिलों के पदाधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान ये फैसला लिया गया कि परिवहन विभाग छठ पर्व तक 500 और एंबुलेंस जिलों को उपलब्ध कराएगा. विभाग की समीक्षा बैठक में मंत्री ने विभाग से जुड़ी तमाम योजनाओं की जानकारी ली.

ये भी पढ़ें : 'बिहार से मोहब्बत है तो गाड़ी पर BIHAR वाला नंबर प्लेट लगाकर घूमिये'

उन्होंने सभी वाहनों का थर्ड पार्टी बीमा कराने के लिए जिलों में कैंप लगा कर प्रचार-प्रसार करने का निर्देश दिया है. वहीं सभी बस स्टॉप का रख-रखाव और उसकी उपयोगिता बढ़ाने का निर्देश भी दिया गया है. बैठक में सभी जिलों के जिला परिवहन पदाधिकारी, आरटीए, एमवीआई, ईएसआई और प्रोग्रामर के साथ परिवहन विभाग के योजनाओं-ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल, ड्राइविंग टेस्टिंग ट्रैक, सड़क दुर्घटना अंतरिम मुआवजा, बस स्टॉप, प्रदूषण जांच केंद्र, वाहन का रजिस्ट्रेशन, ड्राइविंग लाइसेंस, परमिट आदि की समीक्षा की.

मंत्री शीला कुमारी ने कहा कि जनहित की योजनाओं को पूरा करने की दिशा में परिवहन विभाग निरंतर कार्य कर रहा है. इलेक्ट्रिक बस और सीएनजी बस का सफलतापूर्वक परिचालन किया जा रहा है. लोगों को बेहतर परिवहन सुविधा मिल सके एवं राज्य में सड़क दुर्घटना में कमी लायी जा सके, इसके लिए कार्य किये जा रहे हैं. उन्होंने बस स्टॉप का रख-रखाव और उसकी उपयोगिता बढ़ाने के लिए सभी जिलों के जिला परिवहन पदाधिकारी को निर्देश दिया.

योजनाओं की समीक्षा के क्रम में परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने ड्राइविंग लाइसेंस और वाहन रजिस्ट्रेशन के लंबित मामले की समीक्षा के दौरान निर्देश दिया कि जिलों में ड्राइविंग लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन के लंबित मामलों को अविलंब निपटारा कर लें. आरटीए अपने स्तर से परमिट का रिव्यू करें. उन्होंने कहा कि ठंड के मौसम में होने वाली सड़क दुर्घटनाओं से बचाव के लिए अभियान के तौर पर वाहनों में रेफ्लेक्टिंग टेप लगाया जाय. इस संबंध में सभी जिलों के जिला परिवहन पदाधिकारी और एमवीआई को निर्देश दिया गया.

ये भी पढ़ें:बंद हो रहे हैं बिहार के 15 जिलों के दूरदर्शन केंद्र, जानें वजह

ABOUT THE AUTHOR

...view details