बिहार

bihar

Electricity in Bihar: ISRO के विकास सूचकांक अध्ययन में बिहार बिजली के क्षेत्र में रिकॉर्ड 474 वृद्धि के साथ सबसे आगे

By

Published : Jan 31, 2023, 1:23 PM IST

बिहार में बिजली को लेकर इसरो के विकास सूचकांक अध्ययन (Bihar in ISRO Development Index Study) में रिकॉर्ड 474 प्रतिशत वृद्धि देखने को मिली है. अन्य राज्यो के मुकाबले बिहार विकास सूचकांक अध्ययन में सबसे आगे चल रहा है. यहां शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में भी 24 घंटे बिजली मुहैया कराई जा रही है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

बिहार में बिजली के क्षेत्र में बना रिकॉर्ड
बिहार में बिजली के क्षेत्र में बना रिकॉर्ड

पटना: बिहार बिजली के क्षेत्र में लगातार बढ़ रहा है, यहां शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में भी 24 घंटे बिजली मुहैया कराई जा रही है. पिछले दशक 2012 से 2021 के लिए इसरो के नेशनल रिमोट सेंसिंग सेंटर एनआरएससी (ISRO National Remote Sensing Center NRSC) द्वारा तैयार किए गए नाइट टाइम लाइट एटलस के अनुसार राष्ट्रीय स्तर पर औसतन 45% की वृद्धि हुई है. जबकि बिहार राज्य में यह वृद्धि 474 प्रतिशत रही है, जो देश के अन्य राज्यों की तुलना में सबसे आगे हैं. NRSC के द्वारा नासा एवं नेशनल ओशनिक एंड एटमॉस्फेयर एडमिनिस्ट्रेशन के आंकड़ों के आधार पर उपरोक्त सूचकांकों को तैयार किया गया है.

पढ़ें-Bihar News : ऊर्जा मंत्री का दावा- 'अन्य राज्यों से सस्ती बिहार में बिजली, दी जा रही सब्सिडी'

क्या है अन्य राज्यों के आंकड़े: बिहार की यह असाधारण उपलब्धि निश्चित रूप से विद्युत क्षेत्र में पिछले एक दशक में सुदृढ़ीकरण एवं विस्तार के लिए व्यापक स्तर पर किए गए कार्यों का प्रतिफल है. बड़े राज्यों में पिछले एक दशक में बिहार के बाद केरल में 119%, मध्यप्रदेश में 66%, उत्तर प्रदेश में 100% एवं गुजरात में 58% है. आंकड़े स्पष्ट करते हैं कि बिहार में पिछले एक दशक में किस रिकॉर्ड गति से बिजली सुधार की दिशा में कार्य किया गया है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वर्ष 2012 से ही राज्य की बिजली की स्थिति में सुधार के लिए राज्य सरकार की प्रतिबद्धता प्रकट की थी. उसके बाद 2012 में ही बिहार राज्य विद्युत बोर्ड का पुनर्गठन कर पांच विद्युत कंपनियों का गठन किया गया था.

बिजली के क्षेत्र में 474 प्रतिशत की वृद्धि: सरकार ने राज्य में विद्युत सुधार की परियोजनाओं को प्राथमिकता पर रखते हुए कार्य करने में ना केवल प्रशासनिक एवं वित्तीय सहायता प्रदान की है बल्कि विद्युत उपभोक्ताओं के सुविधाओं के लिए भी कई सकारात्मक कदम उठाए हैं. ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव और बीएसपीएचसीएल के अध्यक्ष सह प्रबंधनिदेशक संजीव हंस ने बताया है कि इसरो द्वारा जारी किए डिकेडल चेंज ऑफ लाइफ टाइम लाइट ओवर इंडिया फ्रॉम स्पेस 2012 से 2021 के वैज्ञानिक विश्लेषण के बाद तैयार किए गए हैं. बिहार के द्वारा जो 474 प्रतिशत की वृद्धि प्रदर्शित की गई है वह स्पष्ट करता है कि राज्य में 24x7 विद्युत उपलब्धता के लिए विद्युत कंपनियां लगातार प्रयासरत है.

"इसरो द्वारा जारी किए डिकेडल चेंज ऑफ लाइफ टाइम लाइट ओवर इंडिया फ्रॉम स्पेस 2012 से 2021 के वैज्ञानिक विश्लेषण के बाद तैयार किए गए हैं. बिहार के द्वारा जो 474 प्रतिशत की वृद्धि प्रदर्शित की गई है वह स्पष्ट करता है कि राज्य में 24x7 विद्युत उपलब्धता के लिए विद्युत कंपनियां लगातार प्रयासरत है."-संजीव हंस, बीएसपीएचसीएल के अध्यक्ष

ABOUT THE AUTHOR

...view details