बिहार

bihar

बिहार शिक्षक नियोजनः 12 जुलाई को 4885 पंचायतों में काउंसलिंग, अब तक 3627 की नौकरी पक्की

By

Published : Jul 10, 2021, 10:39 PM IST

पंचायत शिक्षक नियोजन में भ्रष्टाचार की मिल रही शिकायतों के बीच शिक्षा विभाग की ओर से अब 12 जुलाई को 4885 पंचायतों में काउंसलिंग कराने का फैसला लिया गया है. अब तक 3627 शिक्षक अभ्यर्थियों की नौकरी पक्की मानी जा रही है. 3627 शिक्षक अभ्यर्थियों की नौकरी पक्की मानी जा रही है.

शिक्षा विभाग
शिक्षा विभाग

पटनाः बिहार में प्राथमिक शिक्षकों के नियोजन (Primary Teacher Niyojan) की प्रक्रिया 5 जुलाई से शुरू हो गई है. पहले नगर निकाय और उसके बाद प्रखंडों में काउंसलिंग हो चुकी है. अब 12 जुलाई को 4885 पंचायतों में काउंसलिंग होगी, हालांकि शिक्षा विभाग (Education Department) ने पहले 6000 से ज्यादा पंचायतों में काउंसलिंग की घोषणा की थी.

इसे भी पढे़ं- मुंगेर में शिक्षक नियोजन की काउंसलिंग जारी, 12 अगस्त तक पूरी हो जाएगी प्रक्रिया

शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक बिहार के 488 प्रखंडों की 4885 पंचायत नियोजन इकाई में 12 जुलाई को काउंसलिंग होगी. कुल 24,491 पदों के लिए अभ्यर्थियों की काउंसलिंग की जाएगी. पंचायत शिक्षक नियोजन में भ्रष्टाचार की मिल रही शिकायतों के बीच शिक्षा विभाग ने 1000 से ज्यादा पंचायत नियोजन इकाइयों में फिलहाल काउंसलिंग नहीं कराने का निश्चय किया है.

5, 6, 7 और 8 जुलाई को विभिन्न नियोजन इकाइयों में अब तक हुई काउंसलिंग में 3627 शिक्षक अभ्यर्थियों की नौकरी पक्की मानी जा रही है. हालांकि, अब शिक्षा विभाग के द्वारा काउंसलिंग में शामिल 3627 अभ्यर्थियों के सर्टिफिकेट की जांच किए जाने के बाद उन्हें नियोजन पत्र मिलेगा. इसके बाद नगर निकाय और प्रखंड नियोजन इकाइयों में कुल 5262 पदों में से 1635 पद रिक्त रह गए हैं.

इसे भी पढ़ें- Good News: शिक्षक नियोजन के पहले दिन 258 लोगों की नौकरी पक्की, फर्जी अभ्यर्थी पहुंचे जेल

बिहार में 94,762 प्राथमिक और मध्य विद्यालय शिक्षकों के नियोजन के लिए काउंसलिंग हो रही है. 5 जुलाई से शुरू हुई यह काउंसलिंग 12 जुलाई तक उन नियोजन इकाइयों में होगी जहां नए दिव्यांग अभ्यर्थियों के द्वारा आवेदन नहीं दिए गए थे. जिन नियोजन इकाइयों में दिव्यांग अभ्यर्थियों ने आवेदन दिए हैं, वहां 2, 4 और 9 अगस्त को काउंसलिंग होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details