बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Minister Ashok Choudhary ने रांची में पदाधिकारियों के साथ की बैठक, दो सह प्रभारी को किया नियुक्त

झारखंड जेडीयू के प्रभारी और बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी पार्टी को मजबूत करने की तैयारी में जुट गए हैं. इसी के तहत वो सोमवार को रांची पहुंचे. जहां उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की और संगठन को मजबुत बनाने को लेकर दो सह प्रभारी को नियुक्त किये हैं.

बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी
बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी

By

Published : May 8, 2023, 10:36 PM IST

बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी

रांची/पटना:झारखंडजेडीयू के प्रभारी और बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी (Bihar Minister Ashok Chaudhary) ने सोमवार को रांची में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. उन्होंने बताया कि 20 मई से 30 मई तक सभी वरिष्ठ कार्यकर्ता सभी प्रमंडल में घूम-घूम कर कार्यकर्ताओं से बातचीत करेंगे. वर्ष 2024 में होने वाले लोकसभा और विधानसभा चुनाव को लेकर देश स्तर पर जनता दल यूनाइटेड खुद को मजबूत करने में जुट गई है. साथ ही झारखंड में भी अपनी खोई हुई जनाधार को वापस लाने में पार्टी के कार्यकर्ता लग गए हैं. इसी कड़ी में झारखंड जेडीयू के प्रभारी और बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की.

ये भी पढ़ें-Caste Census in Bihar:'जातीय गणना पर सिर्फ अंतरिम रोक..सरकार इसे समझ रही' बोले मंत्री अशोक चौधरी का बयान

विपक्षी एकजुटता में जुटे नीतीश: बैठक के बाद झारखंड जेडीयू के प्रदेश प्रभारी अशोक चौधरी ने बताया कि पूरे देश में विपक्षी एकता को एकजुट करने के लिए नीतीश कुमार लगातार प्रयास कर रहे हैं, जिसका असर भी पूरे देश में धीरे-धीरे दिख रहा है. उन्होंने कहा कि उनके सुप्रीमो की तरफ से झारखंड में पार्टी को मजबूत करने के लिए दो सह प्रभारी की नियुक्ति की गई है, जिसमें एक एमएलसी विजय सिंह हैं तो वहीं दूसरे सह प्रभारी के रूप में बेलहर के विधायक मनोज यादव को जिम्मेदारी दी गई है.

कार्यकर्ताओं से की जाएगी बातचीत: प्रदेश प्रभारी अशोक चौधरी ने बताया कि 20 मई से 30 मई तक सभी वरिष्ठ कार्यकर्ता सभी प्रमंडल में घूम-घूम कर कार्यकर्ताओं से बातचीत करेंगे. सभी क्षेत्रों में जाकर स्थानीय लोगों से जानकारी लेंगे कि ग्रामीण और सुदूर इलाकों में रहने वाले लोगों की क्या समस्या है. उनकी बातों को रखने के लिए किस प्रकार से जनता दल यूनाइटेड आगे आ सकती है.

संगठन को किया जाएगा मजबुत: आगामी चुनाव में सीट बंटवारे को लेकर प्रदेश प्रभारी अशोक चौधरी ने कहा कि जल्द ही इसे लेकर निर्णय ले लिया जाएगा. सीट बंटवारे में मुख्य ध्यान रखा जाएगा कि जिस पार्टी की जहां पर जनाधार है, उसी पार्टी के लोगों को उस क्षेत्र में टिकट मिल सके. उन्होंने कहा कि विवाद की कोई गुंजाइश नहीं है, क्योंकि हम सभी विपक्षी पार्टियों का एक ही संकल्प है कि देश में भारतीय जनता पार्टी को समाप्त किया जाए. देश के सभी विपक्षी पार्टियां अपने निजी फायदे को भूलकर एकजुट होगी और छोटी मोटी बातों को लेकर विवाद ना हो, इस पर विशेष ध्यान रखा जाएगा.

'किसी भी धर्मगुरु या बाबा का विरोध नहीं': प्रदेश प्रभारी अशोक चौधरी ने बाबा बागेश्वर के बिहार दौरे को लेकर पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि वह किसी भी धर्मगुरु या बाबा का विरोध नहीं कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि वह बचपन से ही देखते हैं कि सनातन धर्म की पूजा में हमेशा कहा जाता है कि धर्म की विजय हो, अधर्म का नाश हो, प्राणियों में सदभावना हो और विश्व का कल्याण हो. लेकिन बाबा बागेश्वर राजनीतिक रूप से यदि बिहार में धर्मनिरपेक्षता की भावना को कम करेंगे तो निश्चित रूप से बिहार के लोगों पर इसका बुरा असर पड़ेगा. वहीं उन्होंने आनंद मोहन की रिहाई पर कहा कि राज्य सरकार के वकील अपनी दलील रख रहे हैं, निष्पक्षता के साथ जो भी निर्णय लिया जाएगा, उसका स्वागत किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details