बिहार

bihar

Bihar Monsoon Session: विधानसभा की कार्यवाही कल तक के लिए स्थागित, अनुपूरक व्यय विवरणी सदन में पेश

By

Published : Jul 10, 2023, 7:39 AM IST

Updated : Jul 10, 2023, 12:09 PM IST

विधानसभा की कार्यवाही हंगामें के बीच कल तक के लिए स्थागित हो गई है. इससे पहले बीजेपी नेताओं ने सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ सदन के बाहर प्रदर्शन किया. साथ डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पर चार्जशीट जारी होने के कारण उनके इस्तीफे की मांग दोहराई.

बिहार विधानसभा
बिहार विधानसभा

पटना:बिहार विधानमंडल में मानसून सत्र में प्रथम अनुपूरक व्यय विवरणी सदन में पेश किया गया. इसके बाद शोक संदेश के बाद सदन की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित कर दी गई. अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी ने सदन की कार्यवाही शुरू होने पर अपनी बात रखी. स्पीकर ने पहले दिन आसन से अध्याशी सदस्यों के नाम का ऐलान किया. इसके बाद विधानसभा सचिव ने सदन में होने वाली विधायी कार्यों की जानकारी दी. इस बीच भाजपा विधायक सदन में नारेबाजी करने लगे.

मानसून सत्र हंगामेदार होने के आसार:पहले दिन सरकार की कार्रवाही 14 मिनट तक चली. सदन में सीएम और डिप्टी सीएम समेत विपक्ष के नेता विजय सिन्हा और तमाम विधायक मौजूद रहे. अध्यक्ष की ओर से प्रथम अनुपूरक बजट पेश किया गया. इसके बाद विधानसभा के मुख्य चतेक जनक सिंह ने चार्जशीट का मामला उठाया और बीजेपी नेताओं ने सदन में खड़े होकर हंगामा करना शुरू कर दिया.

आपको बता दैं कि बीजेपी ने पहले ही अपने रूख साफ कर दिए हैं. सीबीआई की ओर से जमीन के बदले नौकरी देने के मामले में तेजस्वी यादव के खिलाफ चार्जशीट दायर किए जाने के बाद बीजेपी सरकार पर हमलावर है.

ये भी पढ़ें- Monsoon Session 2023: 'भ्रष्टाचार और तबादलों को लेकर मानसून सत्र के दौरान सरकार को घेरेगी भाजपा'- विजय सिन्हा

पटल पर रखा गया अनुपूरक बजट: राज्यपाल द्वारा प्रख्यापित अध्यादेश की परमाणीकृत प्रतियों को सदन पटल पर रखा गया. उसके बाद वित्तीय वर्ष 2023-24 की प्रथम अनुपूरक बजट सदन पटल पर रखा गया. वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी इसे सदन में रखेंगे. उसके बाद विधानसभा अध्यक्ष शोक प्रस्ताव हुआ.

महागठबंधन के घटक दल की बैठक: विधानसभा और विधान परिषद की कार्यवाही समाप्त होने के बाद आज महागठबंधन के घटक दल की विधानसभा के सेंट्रल हॉल में बैठक भी होगी. इस बैठक में पक्ष और विपक्ष अपनी-अपनी तैयारी पर चर्चा करेगा. वहीं मानसून सत्र को लेकर रणनीति तैयार की जाएगी. इसके अलावा जेडीयू और बीजेपी विधानमंडल दल की बैठक भी आज होगी. जिसमें दोनों पार्टी मानसून सत्र में अपनी-अपनी रणनीति तैयार करेगी.

बीजेपी सरकार को घेरने की करेगी कोशिश: बीजेपी, जेडीयू, कांग्रेस, आरजेडी और वाम दल आदि पार्टियों की बैठक होगी. जदयू विधानमंडल दल की बैठक वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी के आवास पर बुलाई गई है. वहीं, बीजेपी विधानमंडल दल की बैठक बीजेपी कार्यालय में होगी. दिन के 12 बजे सभी विधायक और विधान पार्षद के साथ बैठक होगी.

बीजेपी को मांझी का साथ: विधानसभा में इस बार बीजेपी को जीतन राम मांझी की पार्टी हम का भी सहयोग मिलेगा. जीतन राम मांझी ने हाल ही में महागठबंधन छोड़ा है. हम के 4 विधायक हैं. पहले विपक्ष में बीजेपी अलग-थलग थी. अब जीतन राम मांझी के साथ आने से बीजेपी को और ताकत मिलेगी. कांग्रेस की बैठक पार्टी के विधायक दल के नेता शकील अहमद खान के आवास पर शाम 6 बजे प्रस्तावित है.

Last Updated : Jul 10, 2023, 12:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details