Monsoon Session 2023: 'भ्रष्टाचार और तबादलों को लेकर मानसून सत्र के दौरान सरकार को घेरेगी भाजपा'- विजय सिन्हा

By

Published : Jul 8, 2023, 8:17 PM IST

thumbnail

पटना: मानसून सत्र से पहले बिहार का सियासी पारा चढ़ गया है. ट्रांसफर पोस्टिंग को लेकर महागठबंधन में तकरार है. वहीं भाजपा आक्रमक दिख रही है. भाजपा ने मानसून सत्र के दौरान सरकार को घेरने का फैसला लिया है. बिहार में जुलाई महीने से पहले तमाम विभागों में अधिकारियों के तबादले होते हैं. इस साल भी तबादले हुए लेकिन तबादलों के बाद विवाद उत्पन्न हो गया. तेजस्वी यादव के पास स्वास्थ्य विभाग है और स्वास्थ्य विभाग के तबादले पर भी रोक लग गई है. इसके अलावा कई विभाग में मंत्री और अधिकारियों के बीच तबादलों को लेकर विवाद हुए. खासकर आरजेडी कोटे के मंत्रियों को अधिकारियों का विरोध झेलना पड़ा. शिक्षा विभाग में भी तबादलों का खेल चला. तबादलों में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर भाजपा आक्रमक है. मानसून सत्र के दौरान भाजपा सरकार को घेरने की तैयारी कर चुकी है. इसके अलावा तेजस्वी यादव पर आरोप पत्र के मसले पर भी भाजपा सरकार को घेरने की तैयारी कर रही है. भाजपा विधानमंडल दल के नेता विजय सिन्हा ने कहा कि भ्रष्टाचार में डूबे तमाम विभागों में पैसे का लेनदेन चल रहा है और तबादलों का खेल बदस्तूर जारी है. स्वास्थ विभाग, शिक्षा विभाग, ग्रामीण कार्य विभाग और ग्रामीण विकास विभाग में विवाद हुए हैं, अधिकारी पैसों की वसूली कर रहे हैं, विजय सिन्हा ने कहा कि मानसून सत्र के दौरान हम सरकार से सवाल पूछेंगे. तेजस्वी यादव पर आरोप पत्र दाखिल हुआ है. भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की बात करने वाले नीतीश कुमार ने आज चुप्पी क्यों साध ली है.

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.