बिहार

bihar

Gandhi Jayanti 2023: राज्यपाल और सीएम ने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण, पटना में राजकीय सम्मान समारोह का आयोजन

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 2, 2023, 12:11 PM IST

Updated : Oct 2, 2023, 12:36 PM IST

बिहार के पटना में गांधी जयंती (Gandhi Jayanti in Patna) पर राजकीय सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान बिहार के राज्यपाल और सीएम सीएम नीतीश कुमार ने गांधी मैदान में स्थापित महात्मा गांधी जयंती की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

पटनाःबिहार के पटना में गांधी जयंती मनाई गई. गांधी मैदान में राजकीय सम्मान समारोहमें राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर और सीएम नीतीश कुमार ने गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इस दौरान डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी, मंत्री अशोक चौधरी आदि मौजूद रहे. सभी ने महात्मा गांधी के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी.

यह भी पढ़ेंःGandhi jayanti 2023: राष्ट्रपति, पीएम मोदी समेत दिग्गजों ने बापू को दी श्रद्धांजलि, PM बोले- गांधीजी का प्रभाव वैश्विक

गांधी जी को किया यादः कार्यक्रम के दौरान सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि महात्मा गांधी ने स्वतंत्रता संग्राम की लड़ाई बिहार से शुरू की थी और देश आजाद हुआ था. आज उनकी जयंती है और जयंती के अवसर पर हम लोग उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करने यहां पर पहुंचे हैं. इस दौरान कई मंत्री और नेता मौजूद रहे. मीडिया से बात करते हुए सीएम नीतीश कुमार ने राजनीति को लेकर ज्यादा कुछ नहीं कहा.

"महात्मा गांधी ने स्वतंत्रता संग्राम की लड़ाई बिहार से शुरू की थी. इसके बाद देश आजाद हुआ था. गांधी जयंती के मौके पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. आज कम से कम उन्हीं की बात होने चाहिए."-नीतीश कुमार, सीएम, बिहार

जल्द होगी सीट शेयरिंगः सीएम नीतीश कुमार से जब इंडिया गठबंधन में सीट शेयरिंग में देरी को लेकर पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है. बिहार में हम लोग एक साथ हैं. पूरे देश में जितने भी विपक्षी दल एक साथ है, सब में सीट शेयरिंग को लेकर बातचीत हो रही है. बहुत जल्द ही कौन सीट किसको मिल रहा है, इसकी भी घोषणा कर दी जाएगी.

जदयू में मतभेद पर चुप्पी साधीः जदयू के अंदर मतभेद के सवाल पर सीएम नीतीश कुमार ने चुप्पी साध ली. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर तंज कसा और कहा कि वह लोग क्या कहेंगे? कहां क्या हो रहा है सब कुछ उन्हें ही पता है? इसलिए इस तरह की बात भाजपा के लोग बोलते हैं. इस दौरान उन्होंने भाजपा के बयान जदयू में टूट हो रही है, इसपर सीएम ने कहा कि जाइये बोलिए तोड़ देंगे.

Last Updated : Oct 2, 2023, 12:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details