बिहार

bihar

Bihar Corona Update: 24 घंटे में 50934 लोगों की हुई जांच, नहीं मिला नया मरीज

By

Published : Dec 21, 2022, 9:35 PM IST

Bihar Coronavirus Latest News विदेशों में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामले के बाद केंद्र सरकार अलर्ट पर है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया (Union Health Minister Mansukh Mandaviya) ने बताया कि केन्द्र सरकार ने सभी राज्यों को नई एडवाइजरी जारी की है. वहीं सीएम नीतीश कुमार ने कहा है कि कोरोना को लेकर हम लोग पहले से अलर्ट मोड में हैं. कोरोना की जांच हम लोगों ने बंद नहीं (Bihar alert on corona cases) की है. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat

पटनाः चीन, अमेरिका सहित विश्व के अन्य देशों में अचनाक से एक बार फिर से कोरोना महामारी डराने लगे है. कोरोना के बढ़ते मामले के बाद भारत सरकार की ओर से अलर्ट के साथ ही बिहार सरकार भी एक्टिव मोड में आ गई है. कोविड प्रोटोकॉल को सख्ती से पालन कराने का आदेश जारी किया गया है. सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने कहा कि कोरोना को लेकर हम लोग पहले से अलर्ट (COVID situation in Bihar) हैं. कोरोना की जांच हम लोगों ने बंद नहीं (Bihar alert on corona cases) की है.

ये भी पढ़ें-भीड़-भाड़ वाली जगहों पर मास्क का करें इस्तेमाल, कोविड टीके की एहतियाती खुराक लें : पॉल

दरभंगा और गया में है एक्टिव मरीजः स्वास्थ्य विभाग की ओर से 20 दिसंबर को जारी COVID-19 अपडेट में बताया गया (COVID situation in Bihar) है कि 19 दिसंबर को 50934 लोगों का कोविड जांच किया गया. इस दौरान एक भी मरीज कोविड पॉजिटिव नहीं है. दरभंगा में 2 और गया में एक व्यक्ति कोविड एक्टिव मरीज हैं. कोविड प्रॉटोकॉल के तहत उनका इलाज जारी है.

सरकारी आंकड़े में 12302 लोगों की हो चुकी है मौतः कोरोना से राज्य में अबतक 12302 लोगों की मौत हो चुकी है. अब तक राज्य में कोविड से 851365 लोग पॉजिटीव हो चुके हैं. 839059 कोविड पीड़ित स्वस्थ हो चुके हैं. एक बार फिर से कोरोना संक्रमण के फैलने के मामले के बाद इसको लेकर लोग अलर्ट मोड में हैं.

आंकड़ों में बिहार में कोविड

बीते 24 घंटे में किये गये कोविड जांच-50934
बीते 24 घंटे में पाये गये कोविड संक्रमित-0
वर्तमान में एक्टिव कोविड मरीजों की संख्या-3
अब तक कोविड से मौतों की संख्या-12302
पूर्व में कोविड संक्रमित की संख्या-851365

ABOUT THE AUTHOR

...view details