बिहार

bihar

Bihar Corona Update: बीते 24 घंटे में पटना में 6 कोरोना संक्रमितों की मौत

By

Published : Jan 19, 2022, 12:16 PM IST

पटना में कोरोना संक्रमण
पटना में कोरोना संक्रमण

राजधानी पटना में कोरोना की तीसरी लहर (Third Wave Of Corona In Bihar) सबसे ज्यादा असर दिखा रही है. हालांकि संक्रमण के मामले लगातार घटने लगे हैं, लेकिन मौत का आंकड़ा बढ़ रहा है. बीते 24 घंटे में पटना में कोरोना संक्रमित 6 लोगों की मौत हो गई.

पटनाःप्रदेश में संक्रमणके नए मामलों में गिरावट देखने को मिल रही है. बीते 24 घंटे में प्रदेश में संक्रमण के 4,551 नए मामले (Bihar Corona Update) सामने आए. स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक संक्रमण के ये मामले 1,54,010 सैंपल की जांच में मिले हैं. राजधानी पटना में बीते 24 घंटे में 8975 सैंपल की जांच में 1218 कोरोना पॉजिटिव पाए गए. वहीं, बीते 24 घंटे में प्रदेश में कोरोना संक्रमित 6 लोगों की मौत (Six Corona Infected Died In Patna) हुई है.

ये भी पढ़ेंःहवा में ओमीक्रान : जानिए कितनी देर रहता है एक्टिव, संक्रमण से ठीक होने के बाद रूम को ऐसे करें सैनिटाइज

संक्रमण के मामले घटते ही प्रदेश का संक्रमण दर भी घटने लगा है. 15 जनवरी को प्रदेश का संक्रमण दर जहां 3.67% था. वहीं 18 जनवरी को घटकर के 2.96% पर आ गया. हालांकि राजधानी पटना में अभी भी संक्रमण दर प्रदेश में सर्वाधिक है और यहां 13.57% संक्रमण दर है. हालांकि प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले जरूर कम हो रहे हैं लेकिन मौत का आंकड़ा बढ़ रहा है.

बीते 24 घंटे में पटना में कोरोना संक्रमित 6 लोगों की मौत हुई है, जिसमें पटना एम्स में 4 मरीजों की मौत हुई और पीएमसीएच में 2 मरीजों की मौत हुई. पटना एम्स में हुई चार मौतों में 16 साल का किशोर और 30 साल का युवक भी शामिल है. जबकि पीएमसीएच में जिन 2 मरीजों की मौत हुई है, उनकी उम्र 60 वर्ष से अधिक थी.

इसे भी पढ़ें-12 बार कोरोना टीका लेने वाले बुजुर्ग ने स्वास्थ्य विभाग को लिखा पत्र, कहा- मैंने स्वास्थ्य कर्मियों से बोला झूठ, वे निर्दोष

प्रदेश में इस समय कोरोना के 33,883 एक्टिव मामले हैं और संक्रमण की चपेट में आकर अब तक प्रदेश भर में 12,145 लोगों की मौत हुई है. प्रदेश में रिकवरी रेट 94.21% है. पटना में एक्टिव मामलों की संख्या प्रदेश भर में सर्वाधिक है और यहां संक्रमण के 11,337 एक्टिव मामले हैं.

वर्तमान समय में पटना के मेडिकल कॉलेज अस्पतालों की बात करें, तो पटना एम्स में 65 कोरोना मरीज एडमिट हैं, वहीं एनएमसीएच और आईजीआईएमएस में 14-14 मरीज एडमिट हैं. पीएमसीएच में 9 मरीज एडमिट हैं, जिन का इलाज चल रहा है. पटना के विभिन्न मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में कुल 102 मरीज एडमिट है.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details