बिहार

bihar

Bihar Corona Update: बीते 24 घंटे में मिले 6541 नए केस, संक्रमितों का आंकड़ा 34 हजार के पार

By

Published : Jan 14, 2022, 5:25 PM IST

Updated : Jan 14, 2022, 9:52 PM IST

Bihar Corona Update
बिहार कोरोना अपडेट ()

बिहार में बीते 24 घंटे में 6 हजार 500 से अधिक कोविड संक्रमित मरीज (Bihar Corona Update) मिले हैं. अब प्रदेश में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 31 हजार के पार हो गई है. पढ़ें पूरी खबर..

पटनाःबिहार में कोरोना संक्रमण (Covid Infection In Bihar) की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है. रोजाना इसके आंकड़े बढ़ते जा रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग की ओर से मिली जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटे में प्रदेश में कोरोना के 6541 नए मामले मिले हैं. बिहार में वर्तमान में कुल सक्रिय मरीजों का आंकड़ा 31 हजार से अधिक हो गई है.

ये भी पढ़ें-Bihar Corona Update: बीते 24 घंटे में मिले 6393 नए केस, संक्रमितों का आंकड़ा 30 हजार पार

पटना स्थित जीएसटी भवन में बुधवार को 82 लोगों का rt-pcr जांच सैंपल कलेक्ट किया गया था, जिला स्वास्थ्य समिति से अब तक इसमें 25 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव होने की पुष्टि हो रही है. अधिकारियों का कहना है कि देर रात तक यह संख्या और बढ़ सकती है. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि जिस भी कार्यालय से जांच के लिए कॉल आ रहा है, टीम जाकर जांच कर रही है और उसमें से 50% मामले पॉजिटिव निकल रहे हैं.

शुक्रवार को आए आंकड़ों के अनुसार राजधानी पटना में 2116 नए मामले सामने आए हैं. तो वहीं मुंगेर में 298 और मुजफ्फपुर में 427 नए संक्रमित मरीज मिले हैं. बता दें कि गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी आंकड़े के मुताबिक सूबे में 6393 नए संक्रमित मिले थे. वर्तमान में बिहार में एक्टिव मरिजों की संख्या 34084 है. बिहार में कोरोना मरीजों का रिकवरी प्रतिशत 94.04 है.

पटना एम्स में शुक्रवार को 3 मरीज की मौत कोरोना इलाज के दौरान हो गई. वहीं 16 मरीजों को कोरोना से स्वस्थ हो जाने पर डिस्चार्ज किया गया है. इसके अलावा नए 25 मरीजों की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव निकली है. जिन्हें एम्स में भर्ती कराया गया है. एम्स कोरोना नोडल आफिसर डॉ संजीव कुमार के मुताबिक पटना एम्स में शुक्रवार को पटना के 40 वर्षीय धर्मशीला देवी, रामेश्वर प्रसाद 68 वर्षिय और 54 वर्षिय राज कुमार की मौत कोरोना से हो गयी.

वहीं 25 नये मरीजों की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. जिन्हें एम्स के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर इलाज शुरू किया गया है. एम्स में शुक्रवार देर शाम तक कुल 70 मरीजों का इलाज आइसोलेशन वार्ड में चल रहा था. जिसमें पटना, नालंदा, भोजपुर, बक्सर, लखीसराय, गया, सिवान, समस्तीपुर, मुंगेर, नालंदा, खगड़िया, मुजफ्फरपुर और झारखंड के मरीज शामिल हैं.

ये भी पढ़ें-पटना में पिछले 24 घंटे में मिले 2272 कोरोना पॉजिटिव, अस्पतालों में एडमिट हैं 201 संक्रमित

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

Last Updated :Jan 14, 2022, 9:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details