बिहार

bihar

Patna News: बागेश्वर बाबा के आगमन पर राजनीति, BJP प्रदेश अध्यक्ष बोले- 'संप्रदायिक पार्टी हो गई है RJD'

By

Published : May 1, 2023, 4:36 PM IST

बागेश्वर बाबा यानि धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का पटना में 13 से 17 मई तक कार्यक्रम है. इसको लेकर आरजेडी लगातार बाबा पर हमलावर है. वहीं इसी मुद्दे को लेकर आरजेडी पर हमलावर है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने आरजेडी को सांप्रदायिक पार्टी बताया है.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी

पटना:बागेश्वर धाम वाले बाबा धीरेन्द्र शास्त्री (Baba Dhirendra Shastri of Bageshwar Dham) के बिहार आगमन को लेकर आरजेडी शुरू से ही विरोध में है. पहले तेज प्रताप यादव ने उन्हें एयरपोर्ट से बाहर नहीं निकलने की बात कही, तो वहीं आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने उन्हें जेल भेजने की बात कही. आरजेडी नेताओं के इस बयान पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने जोरदार हमला बोला है. सम्राट चौधरी ने कहा कि इन लोगों का मानसिक संतुलन बिगड़ गया है.

ये भी पढ़ें- Bageshwar Baba को मंत्री सुरेंद्र राम ने बताया 'ढोंगी', कहा- इनके कार्यक्रम का होना चाहिए बहिष्कार

"जो महागठबंधन कहती है कि लोकतंत्र में सभी को अपनी बात रखने का अधिकार है और अपनी इच्छा कोई भी जाहिर कर सकता है. वही पार्टी धीरेंद्र शास्त्री जी के लिए ऐसे शब्द का प्रयोग कर रही है तो स्पष्ट संप्रदायिक दिखता है. राष्ट्रीय जनता दल सांप्रदायिक पार्टी हो गई है."- सम्राट चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष, बीजेपी

प्रवचन से समाज को जोड़ना मौलिक अधिकार: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि 'आप किसी को बोलने नहीं देंगे. बिहार में आकर, इसका मतलब है कि आप एक सांप्रदायिक पार्टी है. बोलने का अधिकार सभी को है. आप ऐसे कैसे किसी को रोक सकते हैं.' तेज प्रताप यादव द्वारा एक फोटो ट्वीट किया गया था. जिसमें कुछ लोगों को बागेश्वर बाबा को रोकने की तैयारी दिखाई गई है. इस पर सम्राट चौधरी ने कहा कि वह फोटो पुराना है. सम्राट चौधरी ने कहा कि किसी भी धर्म के गुरु का यह मौलिक अधिकार है कि अपने प्रवचन से समाज को जोड़ने का काम कर सके. अगर कोई उन्हें रोकता है, तो स्पष्ट झलकता है कि तुष्टिकरण हो रही है.

जनता को गुमराह नहीं कर सकते:सासाराम मामले पर बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि एक महीने तक बिहार की पुलिस ढूंढ नहीं पाई कि अपराधी कौन था और बाद में बीजेपी के वरिष्ठ नेता को गिरफ्तार कर लिया. सम्राट चौधरी ने कहा कि वह 3 तारीख को सासाराम जा रहे हैं और नीतीश कुमार के सरकार को जो ताकत लगाना है, लगाए. बिहार की जनता सब जानती है. आप बिहार की जनता को गुमराह नहीं कर सकते हैं.

"मैं 3 तारीख को सासाराम जा रहा हूं और नीतीश कुमार की सरकार को जो ताकत लगाना है, लगाए. बिहार की जनता सब जानती है. आप बिहार की जनता को गुमराह नहीं कर सकते हैं. सासाराम से आने के बाद 5 तारीख को मैं बिहारशरीफ भी जाऊंगा. लोगों की हत्या हो रही है और नीतीश जी बैठकर यहां ताली बजा रहे हैं. वहां पर गुलशन कुमार की हत्या हुई. राजा चौधरी की सासाराम में हत्या हुई. नीतीश कुमार की सरकार को शर्म ही नहीं है कि करें क्या."- सम्राट चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष, बीजेपी

गृह मंत्री के कार्यक्रम को रद्द करने के लिए बनाई गई योजना: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि 'हमारा प्रश्न है कि 5 बार के विधायक रहे हैं, जो लगातार आपके सामने बातें रखते रहे हैं. उनको हिरासत में लिया है. इसका मतलब स्पष्ट है कि यह सब को जान बूझकर कर रहे हैं. गृह मंत्री के कार्यक्रम को रद्द करने के लिए किया गया था. इससे सब स्पष्ट हो गया कि प्रशासन जानबूझकर अमित शाह जी के कार्यक्रम को रद्द करने के लिए यह सब योजना बनाई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details