बिहार

bihar

Bihar Bandh Today: बिहार के विभिन्न जिलों में प्रदर्शन जारी, परीक्षाओं को भी किया गया रद्द

By

Published : Jan 28, 2022, 12:30 PM IST

बिहार के अलग-अलग जिलों में बंद का समर्थन देखने को मिल रहा है. जाप और राजद कार्यकर्ता आगजनी और सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर जमकर प्रदर्शन कर रहे हैं. देखिए विभिन्न जिलों में किस प्रकार किया जा रहा प्रदर्शन...

etv bharat
बिहार बंदgmh

समस्तीपुर/ मधेपुरा/सीतामढ़ी :आरआरबी एनटीपीसी (RRB NTPC Result) ऑनलाइन परीक्षा में धांधली के खिलाफ बिहार के लगभग सभी जिलों में बिहार बंद (Bihar Bandh) का असर देखने को मिल रहा है. राजद और जाप छात्र कार्यकर्ता बिहार बंद के समर्थन में दिख रहे हैं. कहीं रेलवे ट्रैक तो कहीं लेट कर प्रदर्शन किया जा रहा है. वहीं बिहार के समस्तीपुर, मधेपुरा और सीतामढ़ी में भी जमकर प्रदर्शन किया जा रहा है. समस्तीपुर में छात्र संगठन सड़क पर उतरकर ओवर ब्रिज के पास आगजनी करते हुए देखें जा रहे हैं. वहीं मधेपुरा और सीतामढ़ी में टायर जलाकर और सड़क जाम कर प्रदर्शन कर रहे हैं.

समस्तीपुर शहर के ओवर ब्रिज के पास आईसा एवं राजद से जुड़े छात्र संगठन एकजुट होकर समस्तीपुर-पटना मार्ग को जाम कर दिया है. छात्र संगठन टायर जलाकर आगजनी करते हुए सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे हैं. सैकड़ों की संख्या में पहुंचे छात्रों के गर्म तेवर को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल की भी तैनाती की गई है. इस दौरान गाड़ियों की लंबी कतार लगी गई. पैदल चलने वाले लोगों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ओवरब्रिज से लेकर गोलंबर चौराहे तक के इलाके को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है. वहीं, इसे लेकर सदर डीएसपी एवं नगर थानाध्यक्ष ने बताया की विधि-व्यवस्था बनाए रखने को लेकर पुलिस बल की तैनाती की गई है.

इसे भी पढ़ें:Bihar Bandh Today : JAP कार्यकर्ताओं ने सड़क पर लेट कर किया प्रदर्शन, यातायात पूरी तरह ठप

वहीं, मधेपुरा में भी बंद का व्यापक असर देखने को मिल रहा है. छात्रों मधेपुरा कॉलेज चौक, कर्पूरी चौक, बस स्टैंड चौक को जाम कर जमकर प्रदर्शन कर रहे हैं. मधेपुरा में बंद का असर सुबह 6 बजे से ही दिखने लगा था. मधेपुरा के बीएन मंडल यूनिवर्सिटी में आज होने वाली सभी परीक्षाओं को भी रद्द कर दिया गया है. इसके अलावे महागठबंधन के नेता व कार्यकर्ता भी बंद को सफल बनाने में जुटे हुए हैं. छात्रों ने कहा कि यदि छात्रों के साथ न्याय नहीं हुआ, तो देश में फिर से दूसरा जयप्रकाश नारायण आंदोलन होगा.

ये भी पढ़ें:पटना में सुबह-सुबह सड़क पर उतरे जाप छात्र कार्यकर्ता, अगजनी कर सड़क किया जाम

वहीं, सीतामढ़ी जिले में भी कड़ाके की इस ठंड में बंद के समर्थन में सैकड़ों लोग देखे जा रहे हैं. जिले के विभिन्न इलाकों में महागठबंधन के नेता और कार्यकर्ताओं ने बंद को सफल बनाने को लेकर सड़क जाम किया है. विधायक मुकेश कुमार के नेतृत्व में मेहसौल चौक पर राजद के कार्यकर्ताओं और नेताओं ने नारेबाजी कर प्रदर्शन किया है.


राजद विधायक मुकेश कुमार ने जिले से गिरफ्तार 9 छात्रों को जल्द से जल्द रिहा करने की जिला प्रशासन से मांग की है. विधायक ने कहा कि जब तक रिजल्ट में सुधार नहीं किया जाएगा और गिरफ्तार छात्रों को मुक्त नहीं किया जाएगा, तब तक राजद इसी तरह सड़क पर आंदोलन करता रहेगा. विधायक ने कहा कि सभी विपक्ष एकजुट हैं. यदि सरकार छात्रों और विपक्ष के नेताओं पर लाठी चलाती है, तो आंदोलन और उग्र किया जाएगा.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details