बिहार

bihar

Bihar Assembly Monsoon Session: राबड़ी देवी का बड़ा बयान, कहा- 'बीजेपी की सरकार कराती है हत्या'

By

Published : Jul 14, 2023, 1:09 PM IST

बिहार विधानमंडल का शीतकालीन सत्र इस बार काफी हंगामेदार रहा. चार दिनों के सत्र में हंगामा ही हंगामा देखने को मिला. वहीं पांचवें और अंतिम दिन भी बीजेपी ने जमकर हंगामा किया और लाठीचार्ज को लेकर सरकार पर हमलावर दिखी. वहीं बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने बड़ा बयान देते हुए बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

Bihar Assembly Monsoon Session
Bihar Assembly Monsoon Session

राबड़ी देवी का बड़ा बयान

पटना: बिहार के पटना में लाठीचार्ज के दौरान कथित पिटाई से बीजेपी नेता की मौत के विरोध में बीजेपी शुक्रवार को काला दिवस मना रही है. कार्यवाही शुरू होते ही भाजपा विधायक काली पट्टी बांधकर मौन प्रदर्शन करते दिखे. सदन में लाठीचार्ज के खिलाफ बीजेपी के हंगामे के कारण कार्यवाही दो बजे तक के लिए स्थगित करनी पड़ी. वहीं बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी से जब पूछा गया कि बीजेपी महागठबंधन सरकार पर लाठीचार्ज का आरोप लगा रही है तो वह बिफर पड़ीं.

पढ़ें- BJP Black Friday: विधानसभा में काली पट्टी बांधकर भाजपा विधायकों का मौन प्रदर्शन, लाठीचार्ज में बीजेपी नेता की मौत पर विरोध

बीजेपी पर राबड़ी देवी का बड़ा हमला: राबड़ी देवी ने उल्टे बीजेपी पर ही आरोप लगाया कि बीजेपी की सरकार हत्या कराती है. उन्होंने यह बातें शुक्रवार को विधान परिषद के पोर्टिको में कही. दरअसल शुक्रवार को सदन की कार्यवाही में हिस्सा लेने आईं पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी से जब यह पूछा गया कि बीजेपी यह आरोप लगा रही है कि लाठीचार्ज कराया गया है, इसपर राबड़ी देवी ने कहा कि बीजेपी की सरकार हत्या कराती है. उस वक्त उनके साथ राजद के वरिष्ठ विधान पार्षद सुनील कुमार सिंह भी उपस्थित थे.

लाठीचार्ज और कार्यकर्ता की मौत पर फूटा बीजेपी का गुस्सा: गुरुवार को बीजेपी के विधानसभा मार्च के दौरान हुए लाठीचार्ज में बीजेपी के एक कार्यकर्ता की मौत की खबर आई थी. जिसके बाद से ही प्रदेश में राजनीतिक माहौल गर्म हो गया है. इस घटना को लेकर पक्ष- विपक्ष आमने सामने है और एक दूसरे पर लगातार आरोप लगा रहे हैं.

बीजेपी का हंगामा: बीजेपी नेता की मौत के बाद से ही पटना में सड़क से लेकर सदन तक में बीजेपी का हंगामा जारी है. सरकार के विरोध में काला दिवस मनाया गया. इस दौरान सदन में बीजेपी सदस्य वेल में पहुंचकर नारेबाजी करने लगे. वहीं लालगंज बीजेपी विधायक संजय सिंह रिपोर्टर टेबल पर चढ़कर हंगामा करने लगे तो विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी ने उन्हें मार्शल आउट करवा दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details