पटनाः बिहार के पटना में लाठी चार्ज के विरोध में आज भाजपा काला दिवस मना रही है. गुरुवार को पटना में विधानसभा मार्च के दौरान पुलिस ने लाठी चार्ज किया था. इस दौरान कथित पिटाई से एक भाजपा नेता की मौत (BJP Died In Patna) को गई. इसके बाद से भाजपा नेता आक्रोशित हो गए हैं. सीएम नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव को इस मामले में दोषी बता रहे हैं.
यह भी पढ़ेंः Bihar News: पुलिस लाठीचार्ज में BJP नेता की मौत, सम्राट चौधरी ने कहा- 'CM पर 302 का केस करेंगे'
भाजपा ने मनाया काला दिवसः भाजपा नेता की मौत के बाद प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने सरकार का पूरजोर विरोध किया. शुक्रवार को सरकार के विरोध में काला दिवस मनाया. इस दौरान नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा सहित नेता मौजूद रहे. सम्राट चौधरी ने कहा कि इसको लेकर वे राज्यपाल से मिलेंगे और सरकार से रिपोर्ट मांगने का आग्रह करेंगे. पटना पुलिस सरकार के इशारे पर काम कर रही है. बिहार सरकार ने हमारे कार्यकर्ताओं के सिर पर लाठी मारी है, जिसे बर्दाश्त नहीं करेंगे.
पुलिस की गुंडागर्दीः उन्होंने कहा कि भाजपा नेता की हत्या हुई है, इसका जिम्मेदार सीएम नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव हैं. पटना की पुलिस ने जो गुंडागर्दी की है, इसके विरोध में काला दिवस (BJP Black Friday In Patna) मनाया जा.सम्राट चौधरी ने कहा कि भाजपा अब शांत बैठने वाली नहीं है.
भाजपा नेता की हत्याः काला दिवस के दिन सीएम नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव का पुतला दहन करने की घोषणा की है. साथ ही तेजस्वी यादव से इस्तीफा देने की मांग की. उन्होंने कहा कि सरकार बिहार को बंगाल बनाने पर तुली हुई है. नीतीश कुमार और नीतीश सरकार के गुंडों ने भाजपा नेता की हत्या की है.
"हमारे भाजपा नेता की हत्या हुई है. पटना की पुलिस ने गुंडागर्दी करने का काम किया है. इसे हम कभी बर्दाश्त नहीं करेंगे. इसके लिए हम राज्यपाल से मिलेंगे और सरकार से रिपोर्ट मांगने का आग्रह करेंगे. हमने शिक्षकों के समर्थन में विधानसभा मार्च निकाला था, लेकिन सरकार ने गलत व्यवहार किया है. हम चुप बैठने वाले नहीं है. सरकार के विरोध में आंदोलन होते रहेगा." -सम्राट चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष, भाजपा
'राज्यपाल से गुहार लगाएंगे': विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा और विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष सम्राट चौधरी लाठीचार्ज की घटना को लेकर नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा. बीजेपी के विधायकों व विधान पार्षद ने पूरे परिसर का मार्च किया और लाठीचार्ज की घटना का मुंहतोड़ जवाब देने की घोषणा की. विधायकों ने कहा कि हमलोग राज्यपाल से गुहार लगाएंगे.
रिपोर्टिंग टेबल पर चढ़ विधायकः बीजेपी विधायक काला गमछा और हाथ में काली पट्टी बांधकर काफी देर तक नारेबाजी करते रहे और जब सदन की कार्यवाही शुरू हुई तो सदन में भी जमकर हंगामा किए. बीजेपी के विधायक संजय सिंह रिपोर्टिंग टेबल पर चढ़ गए चोट दिखाने के लिये और अपना काला कुर्ता निकालने लगे. विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी ने मार्शल को बाहर निकालने का आदेश दिया मार्शल ने जबरदस्ती बीजेपी विधायक को उठाकर बाहर कर दिया.
"आज लाठीचार्ज की घटना के विरोध में हम लोग लगातार सरकार के खिलाफ विरोध दर्ज कराएंगे और सरकार को उखाड़ फेंकेंगे." -विनोद नारायण झा, विधायक, बीजेपी
पटना में गुरुवार को लाठी चार्जः बता दें कि गुरुवार को पटना में भाजपा का विधानसभा मार्च के दौरान नेताओं और पुलिस कर्मियों में झड़प हुई थी. इस दौरान पुलिस ने बल का प्रयोग करते हुए लाठीचार्ज की थी. भाजपा नेताओं का मानना है कि उनके नेता विजय सिंह की मौत पुलिस की लाठी चार्ज में हुई है. इस के चलते भाजपा बिहार सरकार के प्रति आक्रोशित हो गई है. इधर पटना प्रशासन ने भाजपा नेता की मौत को स्वाभाविक बताया है.