बिहार

bihar

Bhojpuri Latest Song: खेसारी लाल यादव का न्यू सॉन्ग 'जून में' हुआ रिलीज, गर्लफ्रेंड की बेवफाई से आंखो में आए आंसू

By

Published : May 30, 2023, 10:22 AM IST

भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव का न्यू सॉन्ग 'जून में' रिलाज हो गया है. गर्लफ्रेंड की बेवफाई देख खेसारी पूरी तरह टूट गए हैं. सॉन्ग में खेसारी की गर्लफ्रेंड बनी एक्ट्रेस नेहा पाठक उन्हें धोखा देती नजर आ रही है. यहां देखें सॉन्ग का वीडियो.

खेसारी लाल यादव का न्यू सॉन्ग जून में
खेसारी लाल यादव का न्यू सॉन्ग जून में

पटना:भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव एक बार फिर अपने धमाकेदार सॉन्ग से दर्शकों का मनोरंजन करने आ गए हैं. एक्टर का लेटेस्ट भोजपुरी सॉन्ग जून में टी-सीरीज हमार बोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से रिलीज कर दिया गया है. हमेशा की तरह सॉन्ग रिलीज होने के साथ ही यह दर्शकों के बीच वायरल हो गया है. खेसारी के फैंस सॉन्ग काफी पसंद कर रहे हैं. रिलीज होने के कुछ घंटों में इस पर 2 लाख से ज्यादा व्यूज आए है. गाने में खेसारी दिल टूटे आशिक बने नाराज आ रहे हैं.

पढ़ें-Bhojpur song: खेसारी लाल का 'ए चुनमुनिया' ने मचाया धमाल, माही और मनीषा के ठुमके देख हो जाएंगे पागल

किसने दिया खेसारी को धोखा:सॉन्ग में खेसारी की गर्लफ्रेंड उन्हें धोखा देकर किसी और से सगाई कर लेती है. जिससे दिल टूटे आशिक बने खेसारी काफी इमोशनल हो जाते हैं. जिसके बाद वो अपनी गर्लफ्रेंड बनी एक्ट्रेस नेहा पाठक को कहते हैं, 'जा ए हरजाई. क लेलू सगाई, लगले बारात तोहरा दुअरा पर आई, पियबा के संगवा अपना रहबू सूकून में, बेवफाई भरलबा तोहरा खून में, गली सून क के चल जइबो जून में.'आखिर में नेहा पाठक खेसारी के पास उन्हें समझाने आती हैं.

दर्शकों ने लुटाया प्यार:सॉन्ग के रिलीज होने के साथ ही यह काफी वायरल हो रहा है. वहीं खेसारी फ्लॉरल प्रिंट शर्ट में काफी हैंडसम लग रहे हैं. सॉन्ग को अबतक 2 लाख से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं. इसे खेसारी खुद अपनी आवाज दी है. इसके लिरिक्स विशाल भारती ने लिखे हैं. म्यूजिक मोनू सिन्हा ने दिया है, इसका निर्देशन आशीष सत्यार्थी ने किया है. इसे एडिट परवीन यादव ने किया है. सॉन्ग में खेसारी और नेहा पाठक जोड़ी काफी अच्छी लग रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details