बिहार

bihar

संगठन महामंत्री बनने के बाद पहली बार बिहार आएंगे भीखुभाई दलसानिया, जोरदार स्वागत की तैयारी

By

Published : Sep 2, 2021, 5:56 PM IST

हाल में ही नागेंद्र नाथ की जगह बिहार बीजेपी के संगठन प्रभारी बनाए गए भीखुभाई दलसानिया (Bhikhubhai Dalsaniya) पहली बार पटना आ रहे हैं. उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत करने के लिए तमाम नेता और कार्यकर्ता उत्साहित हैं.

Bhikhubhai Dalsaniya
Bhikhubhai Dalsaniya

पटना:बिहार बीजेपी (Bihar BJP) में हाल में ही बड़ा बदलाव हुआ है. नागेंद्र नाथ (Nagendra Nath) की जगह भीखुभाई दलसानिया(Bhikhubhai Dalsaniya) को संगठन महामंत्री की बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है. अपनी नियुक्ति के करीब दो हफ्ते बाद वे पहली बार शुक्रवार को बिहार आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें: समाजवादी नेताओं के कंधों पर बिहार BJP को भरोसा नहीं! भीखुभाई दलसानिया बनाएंगे भविष्य की रणनीति

लंबे समय तक गुजरात में काम कर चुके भीखुभाई दलसानिया कार्यभार संभालने के लिए शुक्रवार को पटना पहुंच रहे हैं. उनके स्वागत के लिए पार्टी के नेता और कार्यकर्ता तैयार हैं. वे 4 सितंबर को प्रदेश पदाधिकारियों के साथ मुलाकात करेंगे.

देखें रिपोर्ट

बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता संतोष पाठक ने कहा है कि भीखुभाई दलसानिया के पटना पहुंचने की सूचना हमें मिली है, वे पटना आने के बाद पार्टी के प्रदेश पदाधिकारियों से भी मिलेंगे.

वहीं, पार्टी के प्रदेश कार्यालय प्रभारी सुरेश रूंगटा ने कहा कि पदाधिकारी और कार्यकर्ता बेसब्री से भीखु भाई का इंतजार कर रहे हैं. वह जब आएंगे तो बड़े ही गर्मजोशी के साथ कार्यकर्ता उनका स्वागत करेंगे.

भिखुभाई दलसानिया 2004 से गुजरात के संगठन मंत्री का काम देख चुके हैं. इस भूमिका के तौर पर उन्होंने दो लोकसभा चुनावों और दो विधानसभा चुनावों में संगठन की जिम्मेदारी निभाई है. गुजरात में जिस पाटीदार आंदोलन को लेकर बीजेपी को परेशानी खड़ी हुई थी, भिखुभाई भी उसी पाटीदार समाज से आते हैं. वे मूल रूप से गुजरात के जामनगर के ध्रोल के रहने वाले हैं.

ये भी पढ़ें: जानिए कौन हैं भीखुभाई दलसानिया, जिन्हें नागेंद्र नाथ की जगह मिली बिहार BJP के संगठन महामंत्री की अहम जिम्मेदारी

भिखुभाई दलसानिया अविवाहित हैं. उन्हें चुनाव लड़ने का कोई अनुभव नहीं है. वे अबतक बीजेपी और संघ के बीच एक कड़ी की भूमिका निभाते रहे हैं. केंद्र सरकार के मंत्रियों और कार्यकर्ताओं से लेकर दिग्गज नेताओं से सीधे जुड़े हुए हैं.

आपको बताएं कि भीखुभाई दलसानिया से पहले नागेंद्र नाथ इस पद पर थे, अब उन्हें क्षेत्रीय संगठन महामंत्री बना दिया गया है. उनका मुख्यालय रांची रहेगा. नागेंद्र नाथ 2011 में बिहार आए थे. करीब 9 साल तक बिहार बीजेपी के लिए नागेंद्र नाथ ने सेवा दी. नागेंद्र जहां अगड़ी जाति से आते हैं. वहीं, गुजरात निवासी भीखुभाई दलसानिया पिछड़ी जाति से आते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details