बिहार

bihar

'Lalu Prasad Yadav लंबे समय तक जेल में रहे और उनकी उम्र भी हो गई'- जेल से फोन वाले बयान का JDU ने किया बचाव

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 27, 2023, 4:10 PM IST

सदाकत आश्रम में गुरुवार को श्री कृष्णा सिंह जयंती कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लालू प्रसाद यादव थे. इस दौरान दिये गये एक बयान के कारण राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव भाजपा के निशाने पर आ गये. भाजपा ने उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया. जदयू के मंत्री और नेता लालू प्रसाद यादव का बचाव कर रहे हैं. पढ़ें, विस्तार से.

अशोक चौधरी, भवन निर्माण मंत्री
अशोक चौधरी, भवन निर्माण मंत्री

अशोक चौधरी, भवन निर्माण मंत्री.

पटना:आरजेडी के राष्ट्रीय अध्यक्षलालू यादवअपने एक बयान के कारण बीजेपी के निशाने पर आ गए हैं. गुरुवार को पटना स्थित कांग्रेस कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने खुलासा किया कि कैसे उनके प्रयास से कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह राज्यसभा के सांसद बने. इस दौरान लालू ने कहा कि उस वक्त वह रांची जेल में थे. लेकिन, इनके लिए उन्होंने सोनिया गांधी और अहमद पटेल से फोन पर बात की थी. जदयू के नेता लालू प्रसाद यादव के बयान का बचाव कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ेंः 'Lalu Yadav पर सजा फिर से हो लागू..' सोनिया गांधी को जेल से फोन करने के बयान पर विजय सिन्हा का हमला

"मुझे नहीं लगता है कि ऐसा उन्होंने किया होगा. जेल से कैसे कोई बात कर सकता है. लंबे समय तक जेल में रहे हैं और उनकी उम्र भी हो गई है. बड़ा ऑपरेशन भी हुआ है तो भूल भी जाते हैं."- अशोक चौधरी, भवन निर्माण मंत्री

राजद और कांग्रेस की पहले से नजदीकी रहीः मंत्री अशोक चौधरी के अलावा जदयू के प्रवक्ता नीरज कुमार ने भी लालू यादव के बयान का बचाव किया था. वहीं लालू प्रसाद यादव के सदाकत आश्रम में श्री कृष्ण सिंह की जयंती के मौके पर शामिल होने और नीतीश कुमार के नहीं जाने पर भी अशोक चौधरी ने सफाई दी. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की व्यस्तता होगी, मुझे नहीं पता है कि क्या कारण है. लेकिन राजद और कांग्रेस की पहले से ही नजदीकी रही है एक साथ चुनाव भी लड़े हैं, इसलिए इन सब का कोई मायने नहीं है.

क्या कहा लालू यादव ने?:गुरुवार कोबिहार के प्रथम मुख्यमंत्री श्रीकृष्ण सिंह की 136वीं जयंती पर पटना के सदाकत आश्रम में मनायी जा रही थी. जिसमें बतौर मुख्य अतिथि लालू यादव शामिल हुए थे. इस दौरान उन्होंने अपने संबोधन में अखिलेश सिंह की तारीफ करते हुए कहा था कि "जब मैं रांची जेल में था, तब यह किसी और को राज्यसभा भेजने के लिए मुझसे मदद मांगने आए थे लेकिन मैंने कहा कि आप ही बन जाओ. उसको बाद मैंने तुरंत सोनिया गांधी और अहमद पटेल से बात कर इनको राज्यसभा भिजवाया."

इसे भी पढ़ेंः Lalu Prasad Yadav का खुलासा.. 'अखिलेश सिंह को राज्यसभा MP बनवाने के लिए सोनिया गांधी को जेल से फोन किया था', सुशील मोदी ने उठाए सवाल

इसे भी पढ़ेंः ये क्या..! Lalu Yadav के सामने उनके सपने तोड़ रहे कांग्रेसी, बोले- 'अखिलेश सिंह को CM बनना चाहिए'

इसे भी पढ़ेंः Bihar Politics: कांग्रेस के मंच पर लालू यादव का गुणगान, अखिलेश सिंह ने कहा- '2024 में मोदी का खाता नहीं खुलेगा'

ABOUT THE AUTHOR

...view details