बिहार

bihar

'जो तेजस्वी को CM बनाना चाहते हैं, उन्हें चिंता करनी चाहिए कि भारत बंद से क्यों गायब रहे नेता प्रतिपक्ष?'

By

Published : Sep 27, 2021, 6:46 PM IST

Updated : Sep 27, 2021, 7:07 PM IST

अशोक चौधरी (Ashok Choudhary) ने कहा कि भारत बंद के दौरान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का गायब रहना उनकी की कार्यशैली पर सवाल उठाता है. उन्होंने कहा कि हम तो उन्हें मुख्यमंत्री के रूप में देखना ही नहीं चाहते हैं, लेकिन जो लोग उन्हें सीएम बनाना चाहते हैं उन्हें जरूर चिंता करनी चाहिए.

अशोक चौधरी
अशोक चौधरी

पटना:सोमवार को किसानों की ओर से बुलाए गए 'भारत बंद' (Bharat Bandh) को लेकर जेडीयू नेता और बिहार सरकार में मंत्री अशोक चौधरी (Ashok Choudhary) ने विपक्ष पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि बंद तो फ्लॉप रहा. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Leader of Opposition Tejashwi Yadav) खुद भी प्रदर्शन से गायब रहे, इसी से पता चलता है कि वे किसानों के लिए कितने प्रतिबद्ध हैं.

ये भी पढ़ें:भारत बंद से गायब रहे तेजस्वी यादव, किसानों के बंद को समर्थन देने का निर्देश दे खुद चले गए दिल्ली

मंत्री अशोक चौधरी ने तेजस्वी यादव के सड़क पर नहीं उतरने पर तंज कसते हुए कहा कि यह तो उनके उन समर्थकों के लिए चिंता की बात है, जो उन्हें मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि जरा सोचिए, जो व्यक्ति नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी भी ठीक ढंग से नहीं निभा पा रहे हैं, वो सीएम का पद कैसे संभाल पाएंगे.

देखें रिपोर्ट

जेडीयू नेता अशोक चौधरी ने कहा कि जहां तक बंद की बात है तो बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किसानों के लिए कई कदम उठाए हैं. उन्होंने प्रदेश में पहले ही उस कानून को समाप्त कर दिया है, जिससे किसानों का शोषण होता था.

ये भी पढ़ें: बोले राजद नेताः यहां हर कार्यकर्ता लालू और तेजस्वी है, केंद्र सरकार को वापस लेना होगा कृषि कानून

अशोक चौधरी ने दावा किया कि राज्य में भारत बंद का कोई असर नहीं दिखा, क्योंकि यहां किसान राज्य सरकार की कृषि नीति से संतुष्ट हैं. सीएम की अगुवाई में यहां कई अहम कदम उठाए गए हैं, जिस वजह से न केवल किसानों को लाभ हुआ है, बल्कि पुरस्कार भी मिले हैं.

आपको बताएं कि भारत बंद के दौरान नेता प्रतिपक्ष तेजस्‍वी यादव गायब रहे. हालांकि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पटना में नहीं हैं. उन्होंने खुद 2 दिन पहले महागठबंधन की बैठक करके ऐलान किया था कि राष्ट्रीय जनता दल किसान संगठनों के बंद को सक्रिय समर्थन देगा, लेकिन इस सक्रिय समर्थन की घोषणा करने के बाद वे खुद दिल्ली रवाना हो गए.

Last Updated : Sep 27, 2021, 7:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details