बिहार

bihar

पटना: 66वीं BPSC पीटी की आंसर की जारी, एक परीक्षा केंद्र पर 14 फरवरी को पुनर्परीक्षा

By

Published : Jan 21, 2021, 7:44 PM IST

बिहार लोक सेवा आयोग ने 27 दिसंबर को आयोजित 66वीं बीपीएससी संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा का आंसर की जारी कर दिया है. वहीं, जिस एक परीक्षा केंद्र पर हंगामे के कारण परीक्षा को रद्द किया गया था. उसकी पुनर्परीक्षा अब 14 फरवरी को आयोजित होगी.

बिहार लोक सेवा आयोग
बिहार लोक सेवा आयोग

पटना:बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक 27 दिसंबर को 66वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन हुआ था. जनरल स्टडीज विषय की इस परीक्षा की आंसर की 21 जनवरी से आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिया गया है. आयोग ने अभ्यर्थियों से इस परीक्षा की प्रश्न पुस्तिका श्रृंखला के किसी भी प्रश्न के औपबंधिक उत्तर पर आपत्ति मांगी है.

ये भी पढ़ें-VIDEO: नियोजन की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे कार्यपालक सहायकों को पुलिस ने पीटा

बीपीएससी ने मांगी अभ्यर्थियों से आपत्ति
इस परीक्षा में सम्मिलित उम्मीदवार परीक्षा के उत्तर से संबंधित आपत्ति बिहार लोक सेवा आयोग के पते पर 5 फरवरी तक भेज सकते हैं. आयोग को अभ्यर्थी प्रामाणिक साक्ष्य के साथ अपनी आपत्ति या सुझाव भेजेंगे. जिस पर आयोग विषय विशेषज्ञों की समिति के द्वारा समीक्षा कराएगा. उसके बाद अंतिम आदर्श उत्तर के आधार पर आंसर शीट का मूल्यांकन होगा.

एक परीक्षा केंद्र पर 14 फरवरी को पुनर्परीक्षा
वहीं, हंगामे और प्रश्नपत्र लीक की शिकायत पर औरंगाबाद के जिस एक परीक्षा केंद्र की परीक्षा रद्द की गई थी. उसकी पुनर्परीक्षा 14 फरवरी को दोपहर 12 से 2 बजे के बीच ली जाएगी. आयोग ने इसकी सूचना वेबसाइट पर दी है. जिसमें कहा गया है कि कुल 850 उम्मीदवारों की पुनर्परीक्षा का आयोजन 14 फरवरी को होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details