पटना: बिहार में बजट सत्र(Budget Session Of Bihar Assembly) चल रहा है. कृषि मंत्री अमरेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा कि किसानों की आय को दोगुना करने के लिए राज्य सरकार लगातार प्रयास कर रही है. साथ ही जब उनसे पूछा गया कि क्या सीएम का चेहरा (BJP CM in Bihar) अब बीजेपी (CM face will change in Bihar) के किसी नेता को बनाया जाएगा. इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि बिहार में कोई परिवर्तन नहीं होगा. परिवर्तन की क्या गुंजाइश है, सब कुछ तो ठीक ठाक चल रहा है. बीजेपी का कोई मुख्यमंत्री बिहार में हो सकता है, ऐसे सवाल काल्पनिक हैं.
पढ़ें-जिस चारा घोटाले में लालू गए जेल, उसमें नीतीश और जॉर्ज फर्नांडिस का क्या था रोल? पढ़ें पूरी पटकथा
बिहार में बीजेपी का सीएम?: पिछले 17 सालों में बीजेपी ने कई चेहरे को आगे लाने की कोशिश की, लेकिन सारा प्रयोग अब तक नीतीश कुमार के आगे दम तोड़ देता है. बिहार का जातीय और सामाजिक समीकरण भी ऐसा है कि बीजेपी नीतीश कुमार को छोड़ने का साहस नहीं दिखा पाती है. क्योंकि जब नीतीश बीजेपी को छोड़ आरजेडी के साथ हुए थे तो बीजेपी सत्ता से बाहर हो गई थी. यही कारण है कि नीतीश कुमार ने अबतक बीजेपी को कई शर्तों को मानने के लिए मजबूर भी कर चुके हैं. जब कृषि मंत्री से पूछा गया कि बिहार में मंत्रिमंडल में फेर बदल की बात सामने आ रही है तो उन्होंने कहा कि ये मुख्यमंत्री का अधिकार क्षेत्र है. इसपर हम कुछ नही कह सकते हैं. साथ ही जब पूछा गया कि यूपी में आज योगी सरकार का शपथ ग्रहण समारोह है क्या यूपी का असर बिहार पर पड़ेगा. बीजेपी का क्या यहां मुख्यमंत्री बनेगा तो उन्होंने कहा कि ये सब काल्पनिक बातें हैं. बिहार में सरकार नीतीश कुमार के नेतृत्व में चल रही है. अभी हम यही जानते है.