पटना:कोरोना जांच को लेकर पटना जंक्शन पर आरटीपीसीआर के माध्यम से सैंपल लिया जा रहा है. कोरोना जांच निःशुल्क की जा रही है. बावजूद इसके 24 घंटे में लगभग 40 से 50 ही जांच हो पा रही है. आज सुबह से लगभग 4 बजे तक मात्र 25 जांच ही हो पाई थी. इसी दौरान आज मुंबई से आने वाली गाड़ी संख्या 03260 मुंबई सुविधा स्पेशल ट्रेन के सभी यात्रियों को रेलवे प्रशासन की तरफ से जांच के बाद ही रेलवे परिसर से बाहर निकलने दिया गया.
ये भी पढ़ें-272 मेल-एक्सप्रेस और 72 पैसेंजर ट्रेनें शुरू, स्पेशल ट्रेनों के किराए से यात्रियों की बचेगी जान
रेलवे प्रशासन पूरी तरह सतर्क
जैसे ही ट्रेन पटना जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर 8 पर पहुंची, तो रेलवे प्रशासन पूरी तरह सतर्क नजर आया. आरपीएफ के सहयोग से मुंबई से आने वाले सभी यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग की गई. इसके बाद जिस भी यात्री का तापमान ज्यादा था, उनका कोविड-19 का सैंपल लिया गया. बता दें कि मुंबई से जो ट्रेन पटना जंक्शन पहुंची थी, उसमें लगभग 11 यात्रियों के तापमान ज्यादा था. उनकी तुरंत कोविड-19 की जांच की गई.
लाउडस्पीकर से किया जा रहा सजग
आरपीएफ कोरोना के बढ़ते मामले को देख पटना जंक्शन के रेल परिसर और प्लेटफार्म पर बैठे यात्रियों को सजग और सतकर्ता बनाए रखने के लिए लाउडस्पीकर के माध्यम से जागरूक भी कर रहे हैं. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन और मास्क पहनने को लेकर लोगों को लगातार जागरूक किया जा रहा है. खास तौर पर मुंबई, पंजाब, केरल, गुजरात से आने वाले यात्रियों पर विशेष फोकस किया जा रहा है.