बिहार

bihar

ADG कमल किशोर सिंह ने बिहटा थाना किया निरीक्षण, डिजिटलीकरण को लेकर दिए कई निर्देश

By

Published : Mar 30, 2022, 3:19 PM IST

ADG कमल किशोर ने बिहटा थाना किया निरीक्षण
ADG कमल किशोर ने बिहटा थाना किया निरीक्षण

राजधानी पटना से सटे बिहटा थाना का एडीजी कमल किशोर सिंह (ADG Kamal Kishore Singh) ने निरीक्षण किया. सीसीटीएनएस के तहत बिहार में थानों का डिजिटलीकरण किया जा रहा है. जिसको लेकर उन्होंने बिहटा थाना के पुलिस कर्मियों को कई निर्देश दिए हैं. निरीक्षण के दौरान एडीजी ने थाने के कर्मियों से कई तरह की जानकारियां ली. पढ़िए पूरी रिपोर्ट..

पटना:बिहार में सीसीटीएनएस (CCTNS Project In Bihar) के तहत थानों का डिजिटलीकरणकिया जा रहा है. जिसको लेकर एडीजी कमल किशोर सिंह ने बिहटा थाने का निरीक्षण (ADG Inspected Bihta Police Station) किया. इस दौरान उन्होंने इस प्रोजेक्ट को लेकर चल रहे काम की जानकारी ली. साथ ही उन्होंने थाने में मौजूद कर्मियों से भी कई तरह की जानकारियां ली. बिहटा थाना के सर्किल इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार, थाना प्रभारी, थानाध्यक्ष समेत पुलिस कर्मियों ने उनका स्वागत किया.

ये भी पढ़ें:बिहार में पुलिसकर्मियों पर लंबित विभागीय कार्रवाई: ADG बोले- 'मार्च में अब तक निपटाए 800 मामले'

बिहार में CCTNS के तहत थानों का डिजिटलीकरण:बता दें कि बिहार में सीसीटीएनएस योजना के तहत थानों को डिजिटाइज्ड करने का काम तेजी से चल रहा है. इस योजना के तहत बिहार पुलिस 10 साल के डेटा को डिजिटल प्लेटफार्म पर लाने में जुटी है. अपराध और अपराधियों का पूरा रिकॉर्ड डिजिटल होते ही पुलिस कर्मियों को रजिस्टर को पलटने से मुक्ति मिल जाएगी. बस एक क्लिक पर कम्प्यूटर पर पूरा डेटा आ जाएगा. बिहार पुलिस मुख्यालय के अनुसार CCTNS (क्राइम एंड क्रिमिनल ट्रैकिंग नेटवर्क सिस्टम) योजना के तहत थानों को डिजिटलाइज करने का काम तेजी से चल रहा है. अबतक CCTNS परियोजना के तहत बिहार के 894 थानों में काम पूरा कर लिया गया है. मुख्यमंत्री के आदेश में पर शेष कुल 202 थानों को भी CCTNS परियोजना के तहत 2019-20 में शामिल किया गया है. दूसरे चरण में लंबित 202 थानों में इसका काम किया जाएगा.


बिहार में अपराधियों का रिकॉर्ड होगा डिजिटल:वहीं, इस परियोजना के तहत लगभग 2000 सिपाहियों, जिसमें महिला कांस्टेबल भी शामिल हैं. उनको प्रशिक्षित किया गया है और उनसे थानों में CCTNS का काम कराया जा रहा है. FIR, केस डायरी सब डिजिटल होगा. क्राइम एंड क्रिमिनल ट्रैकिंग नेटवर्क सिस्टम (CCTNS) के तहत न्यायालयों के FIR, केस डायरी सीधे डिजिटल मोड पर न्यायालय में भेजे जाते हैं. राज्य के सभी जिलों में पिछले 10 साल के पुलिस रिकॉर्ड को डिजिटल करने का काम तेजी से किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें:बिहार पुलिस मुख्यालय में अंतर प्रभागीय समन्वय समिति की बैठक, अधिकारियों को दिए गए निर्देश




ADG ने बिहटा थाना का किया निरीक्षण: वहीं, बिहटा थाना के निरीक्षण के बाद एडीजी कमल किशोर सिंह ने कहा कि, थानों को डिजिटलीकरण की तैयारी चल रही है. जिसमें पटना जिला पहले से ही काफी पीछे रहा था. लेकिन इस बार सीसीटीएनएस योजना के तहत पटना जिले के तमाम थानों का डिजिटलीकरण किया जा रहा है. डिजिटलीकरण से अब पुलिस को भी काम करने में कोई समस्या नहीं होगी. इस योजान के तहत एक क्लिक में सभी रिकॉर्ड सामने आ जाएगी. जिसे लेकर फिलहाल थाने का निरीक्षण किया गया है. निरीक्षण के दौरान थानाध्यक्ष अवधेश कुमार ने उनका स्वागत किया साथ में एडिशनल एसपी और विभागीय अधिकारी भी मौजूद थे.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP



ABOUT THE AUTHOR

...view details