बिहार

bihar

Patna News: SHO की अनुपस्थिति में मौजूद रहेंगे एडिशनल थानाध्यक्ष, SSP ने दिए निर्देश

By

Published : Apr 27, 2023, 4:24 PM IST

राजधानी पटना में एडिशनल एसएचओ (Additional SHO in Patna) की पहल की गई है. अब पुलिस व्यवस्था को और दुरुस्त करने के लिए पटना एसएसपी राजीव मिश्रा ने नए निर्देश जारी कर दिए हैं. इसके तहत एसएचओ की अनुपस्थिति में एडिशनल एसएचओ थाने में मौजूद रहेंगे. आगे पढ़ें पूरी खबर...

पटना में एडिशनल एसएचओ की प्रतिनियुक्त
पटना में एडिशनल एसएचओ की प्रतिनियुक्त

पटना में एडिशनल एसएचओ की प्रतिनियुक्त

पटना: राजधानी पटना में पुलिस के प्रति लोगों में पारदर्शिता लाने के लिए लगातार काम किया जा रहा है. पुलिस मुख्यालय के द्वारा कई निर्देश भी दिए जा रहे हैं. वहीं पुलिस को मॉर्डनाइज करने के लिए कई तरह की सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है. उसी कड़ी में पटना एसएसपी राजीव मिश्रा (Patna SSP Rajeev Mishra) ने साफ तौर से निर्देश दिए हैं कि सभी थानों में एडिशनल एसएचओ की प्रतिनियुक्त की जाएगी. वहीं किसी भी शिकायत कर्मी को किसी तरह की समस्या ना हो इसे देखते हुए यह कदम उठाया जा रहा है.

पढ़ें-Sand Mafia Attack: हमला करने वाले लोगों को चिह्नित करें, बिहटा उपद्रव के खिलाफ एसएसपी ने दिए कड़े निर्देश

एडिशनल थानाध्यक्ष की प्रतिनियुक्ति: बता दें कि लगातार पुलिस और पब्लिक के प्रति पारदर्शिता लाने के लिए तरह-तरह के कदम उठाए जा रहे हैं. कुछ दिन पहले पुलिस महानिदेशक के द्वारा कहा गया था कि सभी जगह पुलिस और पब्लिक के प्रति पारदर्शिता होनी बहुत जरूरी है. पुलिस के प्रति पब्लिक का सदभाव भी जरूरी है. उसी कड़ी में पटना एसएसपी राजीव मिश्रा ने एक निर्देश जारी किया है. साफ तौर से कहा है कि सभी थानों में थानाध्यक्ष के अलावा एडिशनल थानाध्यक्ष मौजूद होंगे जो थाना अध्यक्ष की अनुपस्थिति में थानाध्यक्ष के सारे कार्यों को निष्पादन करेंगे. वहीं पटना एसएसपी ने कहा कि किसी भी तरह की शिकायत को ध्यान से देखा जाए और किसी भी शिकायतकर्ता को निराश करने की जरूरत नहीं है.

शिकायतकर्ताओं के लिए उठाया गया कदम: वहीं थानाध्यक्ष राजीव मिश्रा ने साफ तौर से कहां है कि थाने में अगर कोई शिकायत कर्ता जाता है और आवेदन देता है तो उस आवेदन पर त्वरित कार्रवाई की जाए. साथ ही उसकी कॉपी भी उस शिकायतकर्ता को उपलब्ध कराई जाए हालांकि कई बार ऐसी शिकायतें आती है कि थाना में आवेदन नहीं लिया जाता है. इससे शिकायतकर्ता काफी दुखी रहते हैं, उसी कड़ी में यह कदम उठाया गया है जो कि काफी कारगर साबित होगा.

"सभी थानों में थानाध्यक्ष के अलावा एडिशनल थानाध्यक्ष मौजूद होंगे जो थाना अध्यक्ष की अनुपस्थिति में थानाध्यक्ष के सारे कार्यों को निष्पादन करेंगे. वहीं पटना एसएसपी ने कहा कि किसी भी तरह की शिकायत को ध्यान से देखा जाए और किसी भी शिकायतकर्ता को निराश करने की जरूरत नहीं है."- राजीव मिश्रा, एसएसपी पटना

ABOUT THE AUTHOR

...view details