बिहार

bihar

भूकंप प्रभावित नेपाल को 9वीं बटालियन NDRF ने भेजी राहत सामग्री, 6 टन जरूरत का सामान लेकर ट्रक रवाना

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 6, 2023, 12:58 PM IST

Nepal Earthquake: नेपाल में आए भूकंप के बाद भीषण त्राषदी देखने को मिली. भूकंप पीड़ितों की मदद के लिए भारत सरकार एनडीआरएफ के सहयोग से राहत सामग्री नेपाल भेजने का काम कर रही है. पटना स्थित नवीं बटालियन एनडीआरएफ मुख्यालय से भी नेपाल के लिए ट्रकों के माध्यम से जरूरत के सामानों को भेजा गया.

नेपाल में भूकंप के बाद 9 वीं बटालियन NDRF ने भेजी राहत सामग्री
नेपाल में भूकंप के बाद 9 वीं बटालियन NDRF ने भेजी राहत सामग्री

भूकंप से जूझ रहे लोगों को भेजी गई राहत सामग्री

पटना:बीते दिनों जिस तरह से नेपाल और भारत के विभिन्न राज्यों में आए भूकंप के झटके के कारण नेपाल में भीषण त्रासदी देखने को मिली. नेपाल में अब तक 200 से ज्यादा लोगों की जान चली गई, जिसको लेकर भारत सरकार की तरफ से नेपाल की सहायता के लिए एनडीआरएफ मुख्यालय के सहयोग से राहत सामग्री को नेपाल के लिए रवाना किया जा रहा है.

9वीं बटालियन ने 6 टन राहत सामग्री किया रवाना: इसी कड़ी में पटना जिले के बिहटा के सिकंदपुर स्थित 9वीं बटालियन एनडीआरएफ मुख्यालय के कमांडेंट सुनील कुमार सिंह ने नेपाल में आए त्रासदी को देखते हुए 6 टन राहत सामग्री विभिन्न ट्रकों के जरिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. राहत सामग्री में सभी जरूरत के सामान मौजूद हैं. इस मौके पर एनडीआरएफ के तमाम वरीय अधिकारी के अलावा एनडीआरएफ के जवान भी मौजूद थे.

नेपाल के लिए जरूरत के सामान

"बीते दिनों जिस तरह से नेपाल में भीषण भूकंप के झटके देखने को मिले, जिसके कारण अब तक 200 से ज्यादा लोगों की जान चली गई और भीषण घटना हुई. इसी को लेकर भारत सरकार और एनडीआरएफ मुख्यालय के सहयोग से नेपाल के लिए राहत सामग्री को रवाना किया गया. राहत सामग्री में तमाम जरूरत के सामान मौजूद हैं." - सुनील कुमार सिंह, कमांडेंट, 9वीं बटालियन

बनारस मुख्यालय से भी भेजी गई राहत सामग्री: कमांडेंट ने बताया कि इसके अलावा बनारस मुख्यालय से भी राहत सामग्री को नेपाल के लिए रवाना किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि भारत और नेपाल की मित्रता शुरू से है. लगातार भारत सरकार और एनडीआरएफ की तरफ से नेपाल को आपदाओं में मदद किया जाता रहा है. एनडीआरएफ मुख्यालय परिसर में आपदा को देखते हुए तमाम अधिकारियों के साथ बैठक भी की गई है.

ट्रकों के माध्यम से भेजा गया सामान

क्विक फोर्स के जरिए भेजी जाती है सामग्री: बता दें कि इससे पहले भी भारत ने कई बार नेपाल को मदद पहुंचाई है और आगे भी पहुंचाई जाएगी. एनडीआरएफ परिसर में राहत सामग्री की अलग से व्यवस्था की जाती है, जहां समय पड़ने पर तुरंत क्विक फोर्स के जरिए इसे विभिन्न हिस्सों में भेजा जाता है.

पढ़ें:पटना के NDRF मुख्यालय से नेपाल को भेजी गयी बाढ़ राहत सामग्री, 31 ट्रक रवाना

ABOUT THE AUTHOR

...view details