बिहार

bihar

Shardiya Navratra 2023: भक्तों को बड़ी खुशखबरी, मैहर स्टेशन पर बिहार की पांच जोड़ी ट्रेनों का होगा ठहराव

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 14, 2023, 5:02 PM IST

Updated : Oct 14, 2023, 5:56 PM IST

शारदीय नवरात्र को लेकर पूर्व मध्य रेलवे ने भक्तों को बड़ी खुशखबरी दी है. रेलवे प्रशासन ने दूर-दूर से मैहर माता की पूजा-अर्चना के लिए आने वाले लोगों के लिए पांच जोड़ी ट्रेनों का मैहर स्टेशन पर ठहराव देने का निर्णय लिया है.

मैहर स्टेशन पर ट्रेनों का ठहराव
मैहर स्टेशन पर ट्रेनों का ठहराव

पटना: 15 अक्टूबर यानी रविवार सेशारदीय नवरात्र की शुरुआतहो रही है. नवरात्र के मौके पर भक्त मैहर जाकर माता की पूजा-अर्चना करते हैं. मैहर माता के दर्शन और पूजा के लिए कलश स्थापना से लेकर दसवीं तक भक्तों की लंबी कतार लग जाती है.

ये भी पढ़े:Shardiya Navratri 2023: इस बार हाथी पर सवार होकर आ रही दुर्गा मां, मुर्गे पर करेंगी प्रस्थान, इन राशि के लोगों को सावधान रहने की जरूरत

नवरात्र पर मैहर स्टेशन पर इन ट्रेनों का ठहराव:भक्त दूर-दूर से मैहर माता के दरबार पहुंचते हैं और पूजा-अर्चना करते हैं, जिससे ट्रेनों में काफी भीड़ बढ़ जाती है. ट्रेन में भीड़ को कम करने के लिए पूर्व मध्य रेलवे प्रशासन की तरफ से भक्तों को बड़ी खुशखबरी दी गई है. पूर्व मध्य रेलवे ने श्रद्धालुओं की सहूलियत को देखते हुए मैहर स्टेशन पर पांच जोड़ी ट्रेनों का 5 मिनट के लिए अस्थाई ठहराव देने का निर्णय लिया है.

डाउन दिशा से आने वाली ट्रेनों की सूची:वलसाड से 14 से 21 अक्टूबर तक चलने वाली 19051 वलसाड-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस मैहर स्टेशन पर 15.25 बजे पहुंच कर 15.30 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी. वहीं छत्रपति शाहू महाराज टर्मिनल, कोल्हापुर से 20 से 27 अक्टूबर तक चलने वाली 11045 छत्रपति शाहू महाराज टर्मिनल, कोल्हापुर-धनबाद एक्सप्रेस मैहर स्टेशन पर 17.30 बजे पहुंच कर 17.35 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी.

इन ट्रेनों का ठहराव : लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 16 से 23 अक्टूबर तक चलने वाली 15268 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-रक्सौल एक्सप्रेसमैहर स्टेशन पर 10.50 बजे पहुंच कर 10.55 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी. वहीं पूर्णा जं. से 19 से 26 अक्टूबर तक चलने वाली 17610 पूर्णा जं.-पटना एक्सप्रेसमैहर स्टेशन पर 10.50 बजे पहुंच कर 10.55 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी. बांद्रा टर्मिनस से 16 से 23 अक्टूबर तक चलने वाली 22971 बांद्रा टर्मिनस-पटना एक्सप्रेस मैहर स्टेशन पर 15.25 बजे पहुंच कर 15.30 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी.

अप दिशा से आने वाली ट्रेनों की सूची:मुजफ्फरपुर से 16 से 23 अक्टूबर तक चलने वाली 19052 मुजफ्फरपुर-वलसाड एक्सप्रेसमैहर स्टेशन पर 12.00 बजे पहुंच कर 12.05 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी. वहीं धनबाद से 16 से 23 अक्टूबर तक चलने वाली 11046 धनबाद-छत्रपति शाहू महाराज टर्मिनल-कोल्हापुर एक्सप्रेसमैहर स्टेशन पर 22.35 बजे पहुंच कर 22.40 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी.

रक्सौल से 14 से 21 अक्टूबर तक चलने वाली 15267 रक्सौल-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेसमैहर स्टेशन पर 11.40 बजे पहुंच कर 11.45 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी. वहीं पटना से 21 से 28 अक्टूबर तक चलने वाली 17609 पटना-पूर्णा जं. एक्सप्रेसमैहर स्टेशन पर 17.25 बजे पहुंच कर 17.30 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी. वहीं पटना से 18 से 25 अक्टूबर तक चलने वाली 22972 पटना-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेसमैहर स्टेशन पर 08.25 बजे पहुंच कर 08.30 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी.

Last Updated :Oct 14, 2023, 5:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details