बिहार

bihar

पटना: 3 लुटेरों को ग्रामीणों ने जमकर पीटा, मॉब लिंचिंग से बचाने के लिए पुलिस ने की हवाई फायरिंग

By

Published : May 27, 2020, 2:10 PM IST

Updated : May 29, 2020, 5:17 PM IST

पटना के फतुहा थाना क्षेत्र में ग्रामीणों ने तीन लुटेरों को पकड़कर उनकी जमकर पिटाई कर दी. ऐसे में पुलिस को सुरक्षा के लिए हवा में फायरिंग करनी पड़ी.

लुटेरों की ग्रामीणों ने की जमकर पिटाई
लुटेरों की ग्रामीणों ने की जमकर पिटाई

पटना:पुलिस ने फतुहा थाना क्षेत्र के नियाजीपुर फोरलेन के पास तीन वाहन लुटेरों को गिरफ्तार किया है. सभी पटना सिटी के बताये जा रहे हैं. पुलिस ने उनके पास से एक पिस्टल और कई कारतूस बरामद किये हैं. जानकारी के अनुसार मंगलवार की शाम अथमलगोला से पटना के नथाचक अपने ननिहाल जा रहे राहुल कुमार को लूटेरों ने नियाजीपुर के पास लूटपाट के इरादे से रोक लिया. इसके बाद पिस्टल के बल पर उसकी बाइक और 20 हजार रुपये लूटने का प्रयास किया.

लुटेरों की ग्रामीणों ने की जमकर पिटाई
राहुल ने लूटेरों को बाइक और पैसे देने से इंकार कर दिया और उनसे भीड़ गये. देखते ही देखते आसपास के ग्रामीण जुटने लगे. इसी बीच राहुल को लुटेरों ने गोली मारकर जख्मी कर दिया और तीन की संख्या में रहे लुटेरे फायरिंग करते हुए पास के ही मकई की खेत में जाकर छुप गये. ग्रामीणों ने इसकी सूचना फतुहा पुलिस को दी.

लुटेरों की ग्रामीणों ने की जमकर पिटाई

इसके बाद मौके पर पहुंचे फतुहा थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने मकई की खेत से तीनों अपराधिओं को गिरफ्तार कर लिया, लेकिन जब पुलिस उन तीनों लुटेरों को गिरफ्तार कर ला रही थी, तभी भीड़ ने हिंसक रूप अख्तियार कर लिया और उन तीनों अपराधियों की जमकर पिटाई शुरू कर दी. ऐसे में पुलिस को सुरक्षा के लिए हवा में फायरिंग करनी पड़ी.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

छानबीन में जुटी पुलिस
वहीं, इस मामले में एक दरोगा को भी चोटें आयी हैं. इन तीनों अपराधियो को मॉब लिंचिंग का शिकार होने से पुलिस ने बचा लिया है. हालांकि पुलिस इन अपराधियों का आपराधिक इतिहास खंगालने में जुटी है. राहुल का कहना है कि 20 हजार रुपये अपराधियों ने लूट लिये हैं. बाइक मिल गई लेकिन रुपये नहीं मिले हैं. जिसकी पुलिस जांच कर रही है. थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने गिरफ्तारी की पुष्टि की, लेकिन अपराधियों के नाम बताने से इनकार कर रहे हैं.

Last Updated :May 29, 2020, 5:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details