पटना:यूक्रेन पर रूस के हमले का असर सराफा बाजार पर पड़ रहा है. बीते कुछ दिनों में सोने का भाव प्रति दस ग्राम ढाई से तीन हजार और चांदी प्रति किलोग्राम तीन हजार रुपये तक का (Gold Silver Price) उछाल देखने को मिला है. 1 मार्च को पटना में 24 कैरेट सोना 51 हजार 400 रुपये प्रति 10 ग्राम है, तो वहीं 22 कैरेट सोना 48 हजार 200 सौ रुपये प्रति 10 ग्राम है. पटना में चांदी (Silver Price In Patna) 63 हजार आठ सौ रुपये किलो है.
यह भी पढ़ें -26th February Gold Price: रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच सोने-चांदी के बढ़े भाव, जानें क्या है रेट
रूस और यूक्रेन के बीच विवाद और तनाव की वजह से अंतर्राष्ट्रीय बाजार पर असर पड़ा है. ज्वेलर्स दुकानदारों का कहना है कि युद्ध के हालात पैदा होने से सोने चांदी की कीमतों में उछाल आया है. कारोबारी प्रतिदिन मुंबई व दिल्ली से सोने-चांदी के भाव को लेकर यहां रेट खोलते हैं. लेकिन यूक्रेन हमले के बाद सोने की कीमतों में अचानक ढाई से तीन हजार रुपये प्रति दस ग्राम बढ़ गए है. इसका असर ग्राहकों पर पड़ रहा है.
सर्राफा कारोबारियों को लग्न से काफी उम्मीद रहता है. इसलिए कारोबारी शादी विवाह के सीजन की तैयारी बहुत पहले से ही करते हैं और सोने-चांदी के आभूषण को स्टॉक करके रखते हैं. ऐसे में सोना कारोबारियों का कारोबार अच्छा होने की भी उम्मीद है. लेकिन रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे विवाद और तनातनी का असर सर्राफा बाजार पर भी देखने को मिल रहा है. ऐसे में कारोबारी के साथ-साथ ग्राहकों की चिंता बढ़ गई है.