बिहार

bihar

आधी रात को अचानक सदर अस्पताल पहुंचे विधायक, अस्पताल का किया निरीक्षण

By

Published : Dec 2, 2022, 4:45 PM IST

सदर अस्पताल का निरीक्षण करते विधायक प्रकाश वीर
सदर अस्पताल का निरीक्षण करते विधायक प्रकाश वीर

नवादा सदर अस्पताल (Nawada Sadar Hospital) में आधी रात रजौली विधायक प्रकाश वीर ने औचक निरीक्षण किया. इस दौरान अस्पताल में खामियों को देख जमकर स्वास्थ्य कर्मियों की फटकार लगाई. वहीं डॉक्टरों से भी सारी जानकारी ली. उन्होंने कहा कि अस्पताल में कुछ कमियां है उसे जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा.

नवादा:बिहार केनवादा जिले के सदर अस्पताल मेंआधी रात रजौली विधायक प्रकाश वीर नेनिरीक्षण(Rajauli MLA inspected of Nawada Sadar Hospital)किया. इस दौरान उन्होंने अस्पताल में भर्ती मरीजों से भी बातचीत कर सरकार के स्वास्थ्य योजना के बारे में पूछताछ किया. साथ ही डॉक्टरों से भी सारी जानकारी ली और कई दिशा-निर्देश दिए. दरअसल नवादा के सदर अस्पताल में आधी रात रजौली के राजद के विधायक प्रकाश वीर पहुंचते हैं और अस्पताल का निरीक्षण करना शुरू कर देते हैं.

ये भी पढ़ें- लखीसराय के डीएम ने सदर अस्पताल का किया निरीक्षण, आइसोलेशन वार्ड का लिया जायजा

सदर अस्पताल का निरीक्षण करते विधायक प्रकाश वीर

अस्पताल में मरीजों को हर तरह की सुविधा कराई जाए मुहैया:बता दें कि गुरुवार की रात रजौली विधायक अचानक नवादा सरकारी अस्पताल के प्रसूति वार्ड पहुंच जाते हैं. इस दौरान उन्होंने मरीजों और उनके परिजनों से बातचीत की और उनका हालचाल जाना. विधायक प्रकाश वीर ने इस दौरान अस्पताल का निरीक्षण भी किया. वहीं डॉक्टरों से भी सारी जानकारी ली. उन्होंने कहा कि अस्पताल में कुछ कमियां है उसे जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा. सरकार के द्वारा अस्पताल को पहले से बेहतर दुरुस्त किया गया है. मरीजों के साथ भी यहां अच्छा व्यवहार किया जा रहा. उन्होंने कहा कि अस्पताल में मरीजों को हर तरह की सुविधा मुहैया कराई जाए.

"अस्पताल में कुछ कमियां है उसे जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा. सरकार के द्वारा अस्पताल को पहले से बेहतर दुरुस्त किया गया है. मरीजों के साथ भी यहां अच्छा व्यवहार किया जा रहा. उन्होंने कहा कि अस्पताल में मरीजों को हर तरह की सुविधा मुहैया कराई जाए" : -प्रकाश वीर, विधायक रजौली

आधी रात रजौली विधायक पहुंचे सदर अस्पताल:विधायक ने बताया कि प्रसूति वार्ड से राम सकल चौहान जो रजौली विधानसभा क्षेत्र के रहने वाले हैं. उन्होंने फोन किया कि हमें अस्पताल में परेशानी हो रही है. पटना से लौटने के क्रम में हम सीधा नवादा के सदर अस्पताल पहुंचे और रामसकल चौहान से मुलाकात कर उनकी पूरी बातों को जाना. तो उन्होंने बताया कि उन्हें खून की जरूरत है. उनकी पत्नी अस्पताल में भर्ती है लेकिन इस मामले पर नवादा की सिविल सर्जन से बातचीत किए तो उन्होंने आश्वासन दिया कि किसी भी वक्त मरीज को खून की जरूरत होगी तो अस्पताल में ही उपलब्ध करा दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details