बिहार

bihar

लिट्टी पार्टी में सियासत की चटनीः BJP बोली- 'नीतीश कुमार दो जाति के बीच दंगा कराएंगे'

By

Published : Jan 9, 2023, 5:46 PM IST

Bihar Politics बिहार में जाति जनगणना शुरू होने के बाद से सियासत तेज हो गई है. नवादा में लिट्टी पार्टी में भाजपा प्रदेश मंत्री डॉ पूनम शर्मा ने नीतीश कुमार (Cm Nitisk Kumar) पर भड़ास निकाली. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार दो जाति के लोगों के बीच दंगा कराना चाह रहे हैं. इनके साथ रहने वाले भी सलाह नहीं देते हैं कि यह समाज के लिए ठीक नहीं है. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

नवादा में लिट्टि पार्टी में भाजपा प्रदेश मंत्री डॉ पूनम शर्मा

नवादा : बिहार में ठंड का मौसम है लेकिन यहां की राजनीतिक माहौल काफी गर्म है. पक्ष-विपक्ष एक दूसरे पर पर जमकर हमला बोल रहे हैं. खासकर बिहार में जाति जनगणना (Caste census 2023) शुरू होने के बाद माहौल और गर्म हो गया है. नवादा में लिट्टि पार्टी में भाजपा प्रदेश मंत्री डॉ पूनम शर्मा (BJP State Minister Dr Poonam Sharma) ने नीतीश कुमार पर जमकर भड़ास निकाली. प्रदेश मंत्री डॉ. पूनम शर्मा ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार जातीय जनगणना करवा रहे हैं, लेकिन हम सब जाति एक साथ मिलकर यहां पर लिट्टी का आनंद ले रहे हैं. यह जातीय जनगणना ढकोसला है.

यह भी पढ़ेंः'इस जिंदगी में नीतीश कुमार प्रधानमंत्री नहीं बन सकते' : सुशील मोदी

"जातीय जनगणना से सभी को महसूस हो जाएगा कि कौन किस जाति से है. सब को अपनी असलियत पता चलगेगा. इससे लोगों के बीच फूट पैदा होगी. नीतीश कुमार जाति के नाम पर एक दूसरे को लड़ना चाह रहे हैं. नीतीश कुमार की यही सोच ही है कि बिहार में जाति के नाम पर दंगा और मार काट हो.-डॉ. पूनम शर्मा, प्रदेश मंत्री, भाजपा"

दंगा कराना चाह रहे नीतीश कुमारःपूनम ने नीतीश कुमार को जातीय उन्माद को बढ़ावा देने वाला करार दिया. कहा कि ये सोचने की बात है कि वर्ष 1931 के बाद आजाद भारत में किसी सरकार ने जातीय जनगणना की आवश्यकता क्यों नहीं समझी? केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बनने के बाद मानो जैसे देश में जाति फैक्टर धीरे-धीरे कमजोर होने लगा. लोग विकास की बात करने लगे. तब क्षेत्रीय दलों की जातीय आधारित राजनीति खतरे में पड़ गई. ऐसे दल फिर से समाज को आपस मे लड़ाकर अपना उल्लू सीधा करना चाहते है. नीतीश कुमार दो जाति के बीच दंगा कराना चाह रहे हैं.

लिट्टी पार्टी का बड़ा आयोजनः उन्होंने कहा है कि सभी जात एक साथ मिलकर आज हम लोग रहते हैं. लेकिन यह जातीय जनगणना की जरूरत क्यों पड़ी. इसकी भी जानकारी बिहार के सीएम नीतीश कुमार को देना चाहिए. क्या यह जातीय जनगणना से बिहार की विकास होगी? इससे भ्रष्टाचार का विकास जरूर होगा. प्रदेश मंत्री ने प्रसाद बीघा स्थित अपने आवास पर लिट्टी पार्टी का बड़ा आयोजन किया था. मौके पर वरिष्ठ पत्रकार संजय कुमार सुमन उर्फ साकेत बिहारी, सुधीर गुप्ता, सांसद प्रतिनिधि मनोज सिंह, भाजपा वरिष्ठ नेता रामानुज सिंह, अंशुमान शर्मा, डॉ. सुनील कुमार, सुधीर सिंह जिला के प्रसिद्ध हड्डी रोग के विशेषज्ञ डॉक्टर अरविंद कुमार आदि कई लोग उपस्थित थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details