बिहार

bihar

नवादा : सड़क हादसे में एक की मौत , दो परीक्षार्थी जख्मी

By

Published : Feb 3, 2021, 3:23 PM IST

नवादा में पटना-रांची पथ एनएच 31 पर अकबरपुर थाना क्षेत्र के बरेव मोड़ के पास सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई. जबकि दो परीक्षार्थी जख्मी हो गए. घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

accident in nawada
accident in nawada

नवादा: पटना-रांची पथ एनएच 31 में सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई है जबकि दो परीक्षार्थी जख्मी हो गए हैं. मृतक की पहचान क ढाब गांव फुलटूश कुमार के रूप में की गई है. जबकि घायलों में उसी थाना क्षेत्र के खैरा गांव का मंटू कुमार और विपुल कुमार शामिल है.

सड़क हादसे में मौत
जख्मी दोनों युवकों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जाता है कि तीनों बुलेट बाइक से हिसुआ जा रहे थे. फुलटूश कुमार, उन दोनों परीक्षार्थियों को उनके परीक्षा केंद्र टीएस कॉलेज हिसुआ पहुंचाने जा रहा था. तभी यह हादसा हुआ.

यह भी पढ़ें- पशुपालन विभाग की बड़ी लापरवाही: पशुओं की दवा और चारा रखे-रखे हो गई एक्सपायर, अब हो रही छुपाने की कोशिश

दो लोग जख्मी
रास्ते में बरेव मोड़ के पास सड़क किनारे पिकअप वैन के चालक ने अचानक गाड़ी का दरवाजा खोल दिया और बाइक उससे जा टकराई. जिसके कारण यह हादसा हुआ और तीनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए. आसपास के लोगों की मदद से उन्हें सदर अस्पताल नवादा लाया गया. जहां चिकित्सकों ने फुलटूश को मृत घोषित कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details