बिहार

bihar

नवादा नगर भवन में मनाया गया राष्ट्रीय मतदाता दिवस, DM ने लोकतंत्र की मजबूती के लिए दिलवाई शपथ

By

Published : Jan 25, 2022, 8:04 PM IST

बिहार के नवादा में 12वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस (voters day 2022) के मौके पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान डीएम ने दीप प्रज्जवलित कर मतदाता दिवस कार्यक्रम का शुभारम्भ किया. आगे पढ़ें पूरी खबर...

National Voters Day celebrated in Nawada Nagar Bhawan
National Voters Day celebrated in Nawada Nagar Bhawan

नवादा:राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर मंगलवार को नवादा जिले (National Voters Day celebrated in Nawada ) के ऐतिहासिक भवन टाउन हाॅल ( Nawada Nagar Bhawan) में जिला पदाधिकारी-सह-जिला निर्वाचन पदाधिकारी यश पाल मीणा ने दीप प्रज्जवलित कर मतदाता दिवस कार्यक्रम का शुभारम्भ किया. इस मौके पर अवर निर्वाचन पदाधिकारी रजौली ने कहा कि, निर्वाचन आयोग की स्थापना 25 जनवरी 1950 को हुई थी. ये दिन ऐतिहासिक है.

अवर निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि, इसके स्थापना दिवस के अवसर पर 2011 में राष्ट्रीय मतदाता दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया गया. अब प्रत्येक वर्ष 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस आयोजित किया जाता है. नगर भवन नवादा में मुख्य निर्वाचन आयुक्त भारत सुशील कुमार चंद्रा का संदेश वर्चुअल माध्यम से प्रसारण किया गया.

ये भी पढ़ें-Patna Crime News: घर से गायब युवक का शव खेत में मिला, सिर में गोली के निशान

सुशील कुमार चंद्रा ने मतदाताओं को संबोधित करते हुए मतदाता के कर्तव्य और अधिकारों की जानकारी से सभी को अवगत कराया. उन्होंने कहा कि, लोकतंत्र की नींव को मजबूत करने के लिए मतदान की अहम भूमिका है, इसलिए सभी मतदाता मताधिकारी का प्रयोग अवश्य करें. इस वर्ष राष्ट्रीय मतदाता दिवस का थीम ''चुनावों को समावेशी, सुगम और सहभागी बनाना है.'' इस अवसर पर उन्होंने सभी मतदाताओं को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दीं.

वहीं यश पाल मीणा ने जिले के सभी मतदाताओं को हार्दिक शुभकामना देते हुए कहा कि, कोविड गाइडलाइन के अनुपालन करते हुए 12वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन किया गया है. बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2020 और पंचायत आम निर्वाचन को स्वच्छ, निष्पक्ष और पारदर्शी ढंग से सम्पन्न कराया गया. पंचायत आम निर्वाचन 2020-21 में सभी मतदान केन्द्रों पर बायोमेट्रिक मशीन के माध्यम से मतदाताओं की पहचान की गयी.

कार्यक्रम में अपर समाहर्ता-सह-उप विकास आयुक्त उज्जवल कुमार सिंह ने कहा कि, 18 वर्ष पूर्ण करने वाले जिले के सभी नागरिक मतदाता सूची में अपना नाम जोड़वायें और लोकतंत्र की मजबूती के लिए सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकारी का प्रयोग करें. मतदान करना देश के हर नागरिकों की जिम्मेदारी है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details