नवादा: ग्राम निर्माण मण्डल सर्वोदय आश्रम सोखोदेवरा में पशु विज्ञान विभाग के तत्वाधान में बकरी पालन इकाई सह प्रजनन इकाई और कुक्कुट पालन इकाई केंद्र का उदघाटन किया गया. इस केंद्र का उदघाटन भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद अटारी के निदेशक डॉ अंजनी कुमार ने किया.
आर्थिक स्थिति में हो सकेगी सुधार
इस अवसर पर डॉ अंजनी कुमार ने कहा कि बदलते मौसम के परिप्रेक्ष्य में कृषि में लगातार घटते उत्पादन से किसानों की आमदनी में कमी आ रही है. इससे खेती करने वालों का रूझान घट रहा है. ऐसी परिस्थिति में किसानों को बकरी पालन एक अच्छा विकल्प के रूप में देखा जा सकता है. इससे गरीब किसानों को बकरी पालन एटीएम के रूप में माना जाएगा. किसान बकरी पालन कर समाजिक,आर्थिक स्थिति में सुधार ला सकते हैं. उन्होंने कहा कि बकरी पालन को बढ़ावा देकर भी ग्रामीण क्षेत्रों के गरीब परिवारों की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ की जा सकती है.