बिहार

bihar

बेटी की शादी के लिए खरीददारी करने निकले थे, झपट्टामार गिरोह 1 लाख रुपये लेकर फरार

By

Published : Oct 28, 2021, 10:58 PM IST

नवादा जिले में गुरुवार को रिटायर्ड शिक्षक से 1 लाख रुपये छिनतई का मामला प्रकाश में आया है. शिक्षक रुपया निकालकर बेटी की शादी के लिए खरीददारी करने निकले थे. इसी दौरान छिनतई हुई. पढ़ें पूरी खबर..

SBi main branch nawada
SBi main branch nawada

नवादा: बिहार के नवादा जिले ( Nawada District) में गुरुवार को 1 लाख रुपया छिनतई का मामला प्रकाश में आया है. छिनतई की घटना शहर के पुरानी बाजार की है. पीड़ित रिटायर्ड शिक्षक है, जो नवादा स्थित एसबीआई मेन ब्रांच से रुपये निकालकर बेटी की शादी के लिए खरीददारी करने निकले थे. मामले में स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई जा चुकी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

इन्हें भी पढ़ें- पंचायत चुनाव: छठे चरण के मतदान की तैयारी, DM और SSP ने वज्रगृह और मतगणना केंद्र का लिया जायजा

मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित रिटायर्ड शिक्षक मोहम्मद अब्बास अंसारी रोह बाजार के वासी हैं. वे हाई स्कूल से रिटायर्ड टीचर हैं. पीड़ित शिक्षक मोहम्मद अब्बास अंसारी ने बताया कि 19 नवंबर को बेटी की शादी है. इसके लिए वो नवादा एसबीआई ब्रांच से 1 लाख रुपया निकालकर सामान खरीदने पुरानी बाजार गये थे. उसी दौरान बाइक पर सवार दो युवक पैसे से भरा थैला झपट्टामारकर फरार हो गए.


इन्हें भी पढ़ें- 3 नवंबर का करिए इंतजार, दिवाली पर CM नीतीश सरकारी कर्मचारियों को देंगे बड़ी सौगात!
वारदात की शिकायत करने थाना पहुंचे पीड़ित शिक्षक ने आशंका जाहिर की है कि बैंक के किसी कर्मी की मिलीभगत से ही हमारा रुपया झपट्टामार गिरोह लेकर फरार हुए हैं. हम पुलिस से आग्रह करते हैं कि बैंक कर्मी की भी हिस्ट्री खंगाली जाय.


नोट-आपके शहर या क्षेत्र में कोई अपराध या हादसे की जानकारी मिलती है, तो आप इसकी जानकारी पुलिस कंट्रोल रुम के टॉल फ्री नंबर 1860 345 6999 पर दे सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details