बिहार

bihar

नवादा: पचोहिया गांव की मुखिया ने कई अवैध शराब भट्ठी को कराया नष्ट

By

Published : Dec 27, 2022, 10:34 PM IST

छपरा जहरीली शराबकांड (Chapra Hooch Tragedy) के बाद जहां राज्य की पुलिस शराब माफिया के खिलाफ अभियान चला रही है तो वहीं अब मुखिया के नेतृत्व में भी गांव-गांव में अभियान चलाया जा रहा है. नवादा के पचोहिया गांव की मुखिया अनिता देवी ने अपने इलाके में कई अवैध शराब भट्टी स्थानीय लोगों के सहयोग से नष्ट किया है. पढ़ें पूरी खबर...

नवादा में शराब माफिया के खिलाफ मुखिया का अभियान
नवादा में शराब माफिया के खिलाफ मुखिया का अभियान

नवादा:बिहार के नवादा के रोह प्रखंड के पचोहिया गांव में चल रहे अवैध शराब की भठ्ठी को मुखिया समर्थकों ने को नष्ट कर (Campaign Against Liquor Mafia In Nawada) दिया. ओहारी पंचायत की मुखिया अनीता देवी (Mukhiya Anita Devi) को सूचना मिली की पचोहिया गांव के पास सकरी नदी के किनारे अवैध शराब की भठ्ठी संचालित है. सूचना पुख्ता होने के बाद मुखिया पति के नेतृत्व में सैकड़ों ग्रामीण सकरी नदी के किनारे पहुंचे और अवैध शराब भट्टी को ध्वस्त किया.

यह भी पढ़ें:शराब माफिया को पकड़ने के लिए ड्रोन ने भरी उड़ान, जिले में जबरदस्त छापेमारी, देखें VIDEO

50 ड्रम देसी शराब के किए गए नष्ट: इस दौरान नदी के किनारे बालू में दबाकर रखे गए लगभग 50 प्लास्टिक के ड्रम को उखाड़ और उसमें तैयार हो रहे जावा महुआ को नष्ट किया गया. इसके अलावा शराब बनाने के बर्तन और कई उपकरणों को भी बरामद कर कब्जे में ले लिया गया. अचानक हुई इस कार्रवाई से अवैध शराब माफियाओं में खलबली मच गई है. इलाके के लोग मुखिया के इस प्रयास की प्रशंसा कर रहे हैं. इस अभियान में मुखिया को स्थानीय लोगों का भी सहयोग मिल रहा है.

यह भी पढ़ें:पटना पुलिस की कवायदः थानों में जब्त कर रखी गयी स्प्रिट के स्टॉक का होगा वेरिफिकेशन

बाद में मिली पुलिस को अभियान की खबर:इस मामले पर कादिरंगज ओपी थाना प्रभारी सूरज कुमार ने बताया है कि हम लोग गांव में जाकर मुहिम चलाए थे. शराब माफियाओं के प्रति मुहिम का असर भी देखने को मिला है. जहां मुखिया के देखरेख में शराब की भट्टी को ध्वस्त किया गया है. ध्वस्त करने से पहले मुखिया ने पुलिस को जानकारी नहीं दी थी. लेकिन ध्वस्त कर देने के बाद जानकारी मिली है. इधर, मुखिया अनिता देवी ने कहा कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा.

"मुखिया के देखरेख में शराब की भट्टी को ध्वस्त किया गया है. ध्वस्त करने से पहले मुखिया ने पुलिस को जानकारी नहीं दी थी. पुलिस भी लगातार शराब माफिया के खिलाफ अभियान चल रही है".-सूरज कुमार, ओपी थाना प्रभारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details