बिहार

bihar

मिट्टी स्वास्थ्य कार्ड को लेकर शिविर का आयोजन, रबी फसल की सुरक्षा को लेकर किसानों को किया गया जागरूक

By

Published : Jan 11, 2021, 8:30 PM IST

हिसुआ अंतर्गत सोनसा पंचायत के सिंघौली ग्राम में मिट्टी स्वास्थ्य कार्ड को लेकर शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें किसानों को सॉइल हेल्थ कार्ड के कुल 17 तत्व एवं मिट्टी के पीएच के बारे में बताया गया.

नवादा
नवादा

नवादा:हिसुआ अंतर्गत सोनसा पंचायत के सिंघौली ग्राम में मिट्टी स्वास्थ्य कार्ड को लेकर शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें सैकड़ों महिला-पुरुष मौजूद रहे. कार्यक्रम के दौरान कृषि समन्वयक चंदन कुमार ने कहा कि किसानों के लिए पानी एक बड़ा मुद्दा है. लोगों से राय लेकर वाटर लेवल पर काम किया जाएगा.

सब्जी और दलहन की करते हैं खेती
जिला पौधा सहायक निर्देशक पदाधिकारी अशोक कुमार ने खेत में जा कर लगे दलहन की पौधे के बारे जानकारी दिया. किसानों ने कहा कि गांव में किसानों के पास जमीन बहुत कम है. लेकिन मेहनत के बल पर सब्जी और दलहन उपजाकर अच्छी तरह से जीवन यापन कर लेते हैं.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ेंःतेजस्वी से मिलने पहुंचे जीविका कर्मी, बहाली में लगाया भ्रष्टाचार का आरोप

सॉइल हेल्थ कार्ड कीदी गई जानकारी
कृषि सलाहकार राम प्रवेश कुमार के द्वारा किसानों को सॉइल हेल्थ कार्ड के कुल 17 तत्व एवं मिट्टी के पीएच के बारे में बताया गया. अधिक केमिकल फर्टिलाइजर से होने वाली आर्थिक नुकसान एवं फंगल रोग बक्टेरिल से होने वाली प्रदूषण के बारे में बताया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details