बिहार

bihar

नालंदा में लापता युवक का मिला शव, परिजनों ने दोस्त पर लगाया हत्या का आरोप

By

Published : Dec 3, 2022, 11:08 PM IST

नालंदा में लापता युवक का मिला शव मिलने के बाद परिजनों में काफी आक्रोश है. युवक के घरवालों ने मृतक दोस्तों पर लगाया हत्या का आरोप लगाया है. पढ़ें पूरी खबर...

नालंदा में लापता युवक का मिला शव
नालंदा में लापता युवक का मिला शव

नालंदाःबिहार के नालंदा मुख्यालय के बिहार शरीफ नगर थाना बिहार इलाके के नीमगंज मोहल्ले में एक लापता युवक का शव (Youth Dead body Found In Nalanda) मिला है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को नालंदा सदर अस्पताल बिहार शरीफ पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. युवक की पहचान नवीनगर निवासी किशोरी केवट के पुत्र अमन कुमार के रूप में की गई है.

ये भी पढ़ें- नालंदा में पेड़ से लटका मिला युवक का शव, हत्या और आत्महत्या के बीच उलझी गुत्थी

"मृतक के परिजन उसके दोस्त पर आरोप लगा रहे हैं. पुलिस सभी बिंदुओं पर बारीकी से जांच कर रही है और पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है."-वीरेंद्र यादव, बिहार थानाध्यक्ष

2 साल जेल में रहा था मृतकःघटना के संबंध में मृतक के परिजनों ने बताया कि उसके दोस्त ने फोन कर बुलाया था. जब वह देर तक घर नहीं पहुंचा तो उसकी खोजबीन शुरू की गई. लेकिन वह नहीं मिला तो अनहोनी की आशंका जताई. कुछ ही देर बाद उसका शव नीमगंज में मिला. परिजनों ने मृतक के दोस्त पर हत्या का आरोप लगाया है. मृतक पर हत्या और डकैती का मामला दर्ज था. साथ ही दो साल जेल भी रहकर कुछ दिन पहले ही आया था और प्रेमिका से शादी कर लहेरी थाना क्षेत्र के भैंसासुर इलाके में किराए पर रहता था.

ये भी पढ़ें-नालंदा में युवक की गला रेतकर हत्या, शव की शिनाख्त में जुटी पुलिस

ABOUT THE AUTHOR

...view details