बिहार

bihar

Nalanda News: कमरे से संदेहास्पद स्थिति में युवक का शव बरामद, हत्या या आत्महत्या? तफ्तीश में जुटी पुलिस

By

Published : May 30, 2023, 7:08 AM IST

बिहार के नालंदा में युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया है. घर से संदेहास्पद स्थिति में शव मिलने के बाद परिजनों ने पत्नी पर जीजा से अवैध संबंध में हत्या करने का आरोप लगया है. मौके पर पहुंची पुलिस हत्या और आत्महत्या की जांच में जुट गई. आगे पढ़ें पूरी खबर...

नालंदा में संदेहास्पद स्थिति में शव
नालंदा में संदेहास्पद स्थिति में शव

नालंदा: बिहार के नालंदा में युवक की संदेहास्पद स्थिति में मौत की खबर सामने आई है. घर में शव मिलने के बाद परिजनों ने मृतक की पत्नी पर जीजा से अवैध संबंध में हत्या का आरोप लगाया है. घटना बिंद थाना क्षेत्र के दरियापुर गांव की है. पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज जांच में जुट गई. मृतक बीते 25 मई को भतीजी की शादी में दिल्ली से आया था. वह दिल्ली में रहकर मजदूरी करता था. आज जाने के दौरान पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ और घटना के बाद पत्नी घर छोड़कर जीजा के यहां भाग गई है.

पढ़ें-नालंदा में युवक ने जहर खाकर दी जान, घर में मचा कोहराम

पत्नी जीजा के यहां फारर: घटना के संबंध में मृतक के भाई ने बताया कि चमौली ढाढ़ी 25 मई की सुबह घर भतीजी की शादी में शामिल होने आया था. वह दिल्ली में रहकर मजदूरी करता था और आज शाम को जाने वाला था तभी घर में दोपहर को पति-पत्नी के बीच विवाद हुआ और फिर युवक का शव घर में बिस्तर पर गमछे से लिपटा पाया गया. घटना के बाद से पत्नी घर छोड़कर अपने जीजा के यहां फरार हो गई. जब शाम को मजदूरी कर घर लौटे परिजन मिलने गए तो देखा कि घर पर कोई नहीं था और युवक का शव पड़ा हुआ था. जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज दिया है.

"चमौली ढाढ़ी 25 मई की सुबह घर भतीजी की शादी में शामिल होने आया था. वह दिल्ली में रहकर मजदूरी करता था और आज शाम को जाने वाला था तभी घर में दोपहर को पति-पत्नी के बीच विवाद हुआ और फिर युवक का शव घर में बिस्तर पर गमछे से लिपटा पाया गया. घटना के बाद से पत्नी घर छोड़कर अपने जीजा के यहां फरार हो गई."-मृतक का भाई

पत्नी का जीजा से प्रेम प्रसंग: परिजनों का का कहना है कि युवक की शादी 2015 में सरमेरा थाना क्षेत्र ईशानगर गांव निवासी गंगा ढाढ़ी की पुत्री दुखनी देवी से हुई थे जिससे दो बच्ची भी है. इधर दो-तीन साल से महिला का जीजा से चक्कर चल रहा था तो वह ससुराल से मायके जाने की बात कहकर जीजा के यहां चली जाती थी. पति जब घर आता था तो उससे दो-तीन दिन में लड़कर भगा देती थी. नालंदा के अलग अलग थाना क्षेत्रों में दो महिला सहित तीन लोगों ने आत्महत्या की है. वहीं थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस मामले की जांच में जुट गई है, शिकायत मिलने पर कार्रवाई करेगी.

"एक युवक का घर संदेहास्पद स्थिति में शव मिला है. वह दिल्ली में रहकर काम करता था और भतीजी की शादी में घर आया था. घटना के बाद से युवक की पत्नी फरार है. मृतक के परिजनों ने पत्नी पर जीजा से अवैध संबंध में हत्या का आरोप लगाया है."-थानाध्यक्ष

ABOUT THE AUTHOR

...view details