बिहार

bihar

नालंदा: बालू लदा ट्रक पलटा, बाल-बाल बचे ड्राइवर और खलासी

By

Published : Dec 20, 2020, 2:21 PM IST

जिला में बालू लदे ट्रक के अनियंत्रित होकर पलटने की खबर सामने आई है. इस दुर्घटना में चालक व खलासी ने ट्रक से कूदकर जान बचा ली.

NALANDA
बालू लदा ट्रक पलटा

नालंदा (अस्थावां):जिले के बिंद थाना क्षेत्र के बिहटा-सरमेरा मार्ग पर गुरुवार को बालू लदा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया. अभी वह बिंद गांव के पास पहुंचा ही था कि तेज रफ्तार होने के कारण अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई.

अनियंत्रित वाहन बना दुर्घटना का कारण
इसे बचाने के चक्कर में ट्रक चालक वाहन पर नियंत्रण नहीं रख सका और ट्रक गड्ढे में गिरने से पहले सड़क किनारे स्थित बिजली के खंभे से टकराकर पलट गया. इस दुर्घटना में चालक व खलासी ने ट्रक से कूदकर जान बचा ली.

मौके पर पहुंची पुलिस
बिंद थानाध्यक्ष अभय कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर घटनास्थल पर पहुंच गई. घटना में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है. सिर्फ चालक मामूली रूप से घायल हो गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details