बिहार

bihar

नालंदा : लॉकडाउन के दौरान लोगों से नहीं करें बदसलूकी, SP ने पुलिसकर्मियों को दिया आदेश

By

Published : Apr 6, 2020, 3:59 PM IST

बिहारशरीफ के अस्पताल मोड़ पर नालंदा के पुलिस अधीक्षक ने ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को निर्देश दिया कि किसी प्रकार लोगों से खराब व्यवहार नहीं हो. साथ ही किसी भी व्यक्ति के साथ जाति-धर्म पर टिप्पणी न हो.

नालंदा
एसपी ने दिए आदेश

नालंदा:देशभर में लॉकडाउन है. जिसकी वजह से लोगों को घरों से बाहर नहीं आने की सलाह दी गई है. बावजदू इसके कई लोग ऐसे हैं जो बेवजह ही बाहर घूमते पकड़े जाते हैं. जिसके साथ पुलिस सख्ती से पेश आती है. लेकिन, जिले के पुलिस अधीक्षक ने पुलिसकर्मियों से लोगों के साथ दुर्व्यवहार नहीं करने की सख्त हिदायत दी है.

दुर्व्यवहार नहीं करने का निर्देश
कोरोना वायरस को लेकर चल रहे लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है. कई जगहों पर पुलिसकर्मियों की ओर से दुर्व्यवहार किए जाने का भी मामला सामने आ रहा है. ऐसे में नालंदा के पुलिस अधीक्षक नीलेश कुमार ने पुलिसकर्मियों और अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया है कि किसी के साथ न तो अभद्र व्यवहार किया जाए, न ही अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया जाए.

'जाति-धर्म पर न करें टिप्पणी'
बिहारशरीफ के अस्पताल मोड़ पर नालंदा के पुलिस अधीक्षक ने ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को निर्देश दिया कि किसी प्रकार लोगों से खराब व्यवहार नहीं हो. साथ ही किसी भी व्यक्ति के साथ जाति-धर्म पर टिप्पणी न हो. उन्होंने कहा कि सरकार का स्पष्ट निर्देश है कि वैसे पुलिसकर्मी जो निर्देशों का पालन नहीं करेंगे उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी.

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान मटरगश्ती करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. कानून में जुर्माना लगाने का अधिकार है, उसे पुलिसकर्मियों को पालन कराना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details