बिहार

bihar

Bihar Bandh: नालंदा में यूट्यूबर मनीष कश्यप के समर्थन में RJJP का सड़क जाम, जमकर किया प्रदर्शन

By

Published : Mar 23, 2023, 12:20 PM IST

यूट्यूबर मनीष कश्यप के समर्थन में नालंदा में आरजेजेपी ने बिहार बंद किया गया. इसके लिए पार्टी समर्थकों ने पहले से ही सभी अधिकारियों से पत्र के माध्यम से आदेश भी निर्गत करा लिया है. इन बंद समर्थकों ने बताया कि हमलोग पूरे शांति तरीके से सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. क्योंकि बिहार सरकार ने एक पत्रकार को गलत तरीके से फंसाकर एफआईआर करने के बाद जेल भेज दिया है. पढ़ें पूरी खबर...

नालंदा में यूट्यूबर मनीष कश्यप का समर्थन में बिहार बंद
नालंदा में यूट्यूबर मनीष कश्यप का समर्थन में बिहार बंद

नालंदा:बिहार केनालंदा में यूट्यूबर मनीष कश्यप का समर्थनजोरों पर है. मनीष के समर्थन में आरजेजेपी की ओर से बिहार बंद का एलान किया गया है. इसके लिए नालंदा में सड़क जाम (Road Jam For Youtuber Manish Kashyap) कर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन की जा रही है. नालंदा समेत बिहार के कई जिलों में यूट्यूब पर मनीष कश्यप के समर्थन में बिहार के कई जिलों में आरजेजेपी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आशुतोष कुमार के आह्वान पर विरोध प्रदर्शन जारी है. उनके समर्थकों की मांग है कि मनीष कश्यप की जल्द से जल्द रिहाई की जाए.

Patna News : मनीष कश्यप से लगातार हो रही पूछताछ, सवाल- आगे क्या होगा?

बिहार शरीफ से बरबीघा मुख्य मार्ग तक जाम: किसी प्रकार का कोई उपद्रव नहीं किया जा रहा है. यह प्रदर्शन बिहार शरीफ से बरबीघा मुख्य मार्ग तक की गई है. वहीं, प्रदर्शनकारियों के अनुसार बताया जाता है कि सूचना पहले से स्थानीय प्रशासन को दे दी गई है. .

"जिला प्रशासन से आदेश है कि हमलोग सुबह 8 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक बंद रख सकते हैं. इस बंद में सैकड़ों की संख्या में लोगों की मौजूदगी है. हमलोग पूरी शांति से प्रदर्शन कर रहे हैं. इसके साथ ही कुछ जरूरी वाहनों, स्कूल वैन और एंबुलेंस के लिए जाने आने की छूट कर रखे हैं".- प्रदर्शनकारी

जरुरी वाहनों को दिया छूट:बंद प्रदर्शनकारियों का कहना है कि जिला प्रशासन से आदेश निर्गत हुआ है कि हमलोग सुबह 8 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक बंद रखेंगे. इस बंद में सैकड़ों की संख्या में लोगों की मौजूदगी है. उनलोगों का कहना है कि हमलोग पूरी शांति से प्रदर्शन कर रहे हैं. इसके साथ ही कुछ जरूरी वाहनों, स्कूल वैन और एंबुलेंस के लिए जाने आने की छूट कर रखे हैं.

सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन: आरजेजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष आशुतोष कुमार ने राजस्थान से ट्वीट कर बताया था कि हमारी पार्टी मनीष कश्यप के गिरफ्तारी के खिलाफ 23 मार्च को बिहार बंद करेगी. उसके बाद आज 23 मार्च को पार्टी कार्यकर्ताओं के द्वारा सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हो रहा है. इसके साथ ही उन कार्यकर्ताओं का कहना है कि सरकार के द्वारा निष्पक्ष तरीके से पत्रकारिता करने वाले लोगों को जेल में बंद कर दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details