बिहार

bihar

नालंदा: यात्रियों से भरी बस पलटने से एक की मौत, दर्जन भर घायल

By

Published : Sep 4, 2020, 3:40 PM IST

नालंदा के अहियाचक गांव के समीप बस पलटने से एक की मौत और दर्जन भर घायल हो गये. जबकि घायलों को अगल-अलग अस्पताल में भेजा गया है.

nalanda
सड़क हादसा

नालंदा(अस्थावां):सरमेरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत अहियाचक गांव के पास बस पलटने के एक युवक की मौत हो गई है. जबकि दर्जन भर लोग घायल बताए जा रहे हैं. घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेजा है.

बस अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलटी

बताया जा रहा है कि बस गोपालबाद गांव से बरबीघा जा रही थी. जैसे ही अहियाचक गांव के समीप पहुंचा अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गई. इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई. वहीं दर्जन भर घायल हो गये. मृत यात्री की पहचान जोगिंदर कुमार (26) बरबीघा के रूप में हुई है.

ग्रामीण.

बस को किया जब्त

वहीं घटना की जानकारी मिलते ही सरमेरा पुलिस और बिंद पुलिस घटना स्थल पर पहुंची. जिसके बाद घायलों को अलग-अगल अस्पतलों में भर्ती कराया गया. वही मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्ट के लिए सदर अस्पताल भेजा है. वहीं सरमेरा थानाध्यक्ष ने बताया कि बस को जब्त कर थाने भेज दिया गया है. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details