बिहार

bihar

नालंदा: पतासंग पेट्रोल पंप के पास हाइवा ने बाइक में मारी टक्कर, एक की मौत, दो घायल अस्पताल में भर्ती

By

Published : May 19, 2021, 8:43 PM IST

नालंदा जिले में हाइवा ट्रक और मोटरसाइकिल की टक्कर में एक शख्स की मौत हो गई. वहीं दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिसे अस्पाताल में भर्ती किया गया है.

NALANDA
सड़क हादसे में एक की मौत

नालंदा: भागन बीघा थाना क्षेत्र के पतासंग के समीप हाइवा ने बाइक सवार तीन लोगों की कुचल दिया. जिसमें एक युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. दो घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ये भी पढ़ें...कैमूर: सड़क दुर्घटना में बाल-बाल बचे पूर्व मंत्री, वाहन हुआ क्षतिग्रस्त

इलाजरत मां को देखने जा रहे थे अस्पताल
घटना के संबंध में भागन बीघा थाना पुलिस ने बताया जाता है कि पवन कुमार, सुबोध कुमार और सतीश कुमार तीनों मोटरसाइकिल से अपनी इलाजरत मां को देखने के लिए बिहार शरीफ आ रहे थे. इसी दौरान हाइवा ने महेश पेट्रोल पम्प पतासंग गांव के पास एनएच 20 पर मोटरसाइकिल सवार को टक्कर मार दी. जिससे एक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि 2 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए.

ये भी पढ़ें...जहानाबाद: सड़क पार करने के दौरान अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत

घटना की जानकारी मिलते ही तीनों को पुलिस वाहन पर इलाज के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टरों ने सतीश कुमार को मृत घोषित कर दिया. जबकि महेश कुमार और पवन कुमार गंभीर रूप से घायल हैं. सतीश कुमार और महेश कुमार दोनों सगे भाई बताए जाते हैं और यह लखीसराय के बीरपुर थाना निवासी बताये जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details